विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

बैटिंग में सचिन और गावस्कर भी जो नहीं कर सके, 'सर' रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज है वह कारनामा

बैटिंग में सचिन और गावस्कर भी जो नहीं कर सके, 'सर' रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज है वह कारनामा
रवींद्र जडेजा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में छाए रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑलराउंडर की छवि रखते हैं, लेकिन उन्हें उनकी गेंदबाजी के लिए अधिक जाना जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी में उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसमें महान सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पीछे हैं।

जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में 3 तिहरे शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं उन्होंने कब-कब तिहरे शतक लगाए हैं और वर्ल्ड में उनके अलावा अन्य बल्लेबाज कौन हैं, जिनके नाम यह उपलब्धि दर्ज है-

जडेजा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नवंबर, 2011 में पहला तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने उड़ीसा (अब ओडिशा) के खिलाफ 375 गेंदों में 314 रन (29 चौके, 9 छक्के) की पारी खेली थी। इसके बाद अगले दो तिहरे शतक तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक ही सत्र (2012-13) में बना दिए थे। जडेजा ने दूसरा तिहरा शतक नवंबर, 2012 में गुजरात के खिलाफ बनाया था, जिसमें उन्होंने सूरत के मैदान पर 561 गेंदों में 303 रन (37 चौके, 4 छक्के) की नाबाद पारी खेली थी। तीसरा तिहरा शतक उन्होंने दिसंबर, 2012 में रेलवे के खिलाफ बनाया, जिसमें उन्होंने 331 रन (501 गेंद, 29 चौके और 7 छक्के) की पारी खेली थी।

वर्ल्ड लेवल पर ये बल्लेबाज भी हैं खास
अब हम वर्ल्ड लेवल पर ऐसे बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन या अधिक तिहरे शतक लगाए हैं। ये हैं सर डॉन ब्रैडमैन (6), बिल पॉन्सफोर्ड (4), वॉली हैमन्ड (4), डब्ल्यूजी ग्रेस (3), ग्रीम हिक (3), ब्रायन लारा (3) और माइक हसी (3)।
-------------------------------------------------------------------------
पढ़िए, 'नई' पारी खेलने जा रहे 'सर' रवींद्र जडेजा के करियर के उतार-चढ़ाव
-------------------------------------------------------------------------
भारत के 4 बल्लेबाजों के नाम 2 तिहरे शतक
रवींद्र जडेजा के इस रिकॉर्ड से पहले भारत के 4 बल्लेबाजों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो तिहरे शतक जमाए थे। ये भारतीय बल्लेबाज हैं- विजय हजारे, वीवीएस लक्ष्मण,  रमन लाम्बा और वसीम जाफर। वहीं इंटरनेशनल लेवल पर भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग (309 और 319) के नाम दो तिहरे शतक हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक तिहरा शतक (340 रन) है, वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में कोई भी तिहरा शतक नहीं है और उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवींद्र जडेजा की सगाई, Ravindra Jadeja, क्रिकेट, गेंदबाजी, Cricket, सचिन तेंदुलकर, Sachin Tendulkar, सुनील गावस्कर, Sunil Gawaskar, सर रवींद्र जडेजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com