
R Ashwin 100 Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मुकाबला कई मायनों में महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया की नज़र आखिरी टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पोजीशन बरक़रार रखने की कोशिश रहेगी. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3 - 1 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है और अब टीम इंडिया के पास आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकालनी है. टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो कप्तान रोहित ने टीम को बेहतर नेतृत्व दिया है जिसकी बदौलत टीम ने विराट, शमी, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड के खिलाफ जैसा खेल दिखाया उसने रोहित की कप्तानी को तारीफ के काबिल बनाया है.
100वें टेस्ट में अश्विन कर सकते हैं ये कारनामा
रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जी हां अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट (Ravichandran Ashwin 100th Test) मुकाबले खेलेंगे इससे पहले राजकोट में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 500 विकेट पूरा किया था, अब अश्विन के सामने अनिल कुंबले (R Ashwin Break Anil Kumble Five Wicket haul Record) के नाम दर्ज 35 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अश्विन (Ashwin 35 five wicket haul in 99 test) अपने 99 टेस्ट मुकाबलों में अब तक 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर अनिल कुंबले की बराबरी कर चुके हैं. अब अगर आखिरी टेस्ट में एक और बार पांच विकेट लेने का कारनामा करते हैं तो वो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ो में मुथैया मुरलीधरन (67) बार, शेन वार्न (37) बार, रिचर्ड हार्डली (36) बार सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल वाले टॉप तीन गेंदबाज़ हैं.
खिलाड़ी देश टेस्ट पांच विकेट हॉल (कितनी बार)
मुरलीथरन श्रीलंका 133 67
शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया 145 37
रिचर्ड हार्डली न्यूजीलैंड 86 36
अश्विन भारत 99 35
अनिल कुंबले भारत 132 35
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं