विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

'मैं खुश हूँ कि गेंदबाज ने हिम्मत दिखाई ..', हर्षल पटेल द्वारा 'मांकडिंग' करने की कोशिश पर बोले अश्विन

Ravichandran Ashwin Harshal Patel: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था. एक विकेट से आरसीबी वह मैच हार गई थी. उस मैच के आखिर में बड़ा ड्रा हुआ था, जब गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को रन आउट करने की कोशिश की थी.

'मैं खुश हूँ कि गेंदबाज ने हिम्मत दिखाई ..', हर्षल पटेल द्वारा 'मांकडिंग' करने की कोशिश पर बोले अश्विन
अश्विन ने हर्षल के मांकडिंग करने की कोशिश कर दी अपनी राय

Ravichandran Ashwin Harshal Patel: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था. एक विकेट से आरसीबी वह मैच हार गई थी. उस मैच के आखिर में बड़ा ड्रा हुआ था, जब गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को रन आउट करने की कोशिश की थी. हालांकि पहले प्रयास में हर्षल चूक गए लेकिन फिर भी गेंदबाज ने थ्रो करके बैटर को रन आउट करने की कोशिश की लेकिन नियम के अनुसार गेंदबाज का एक्शन पूरा होने के बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बिश्नोई वहां बच गए. बाद में फिर जब गेंद हुआ तो आवेश खान और बिश्नोई ने एक रन लेकर आरसीबी को हरा दिया. 

वहीं, हर्षल के मांकडिंग के प्रयास (Harshal Patel For`Mankad` Attempt) को लेकर फिर से हो-हल्ला मच गया. बता दें कि साल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग करके बवाल मचा दिया था. अश्विन की उस एक्ट को लेकर काफी आलोचना हुई थी. विश्व क्रिकेट दो गुटों में बंट गया था. एक जो इसके खिलाफ था तो एक जो अश्विन के द्वारा किए गए मांकडिंग के पक्ष में था. अब आईपीएल में एक बार फिर मांकडिंग चर्चा का विषय बन पड़ा है. 

हालांकि हर्षल मांकडिंग नहीं कर पाए लेकिन उनके इस प्रयास को लेकर बात हो रही है. वहीं, अश्विन ने भी इसपर राय दी और रहा कि गेंदबाज ने जो हिम्मत दिखाई है वह सही है.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए अश्विन (Ashwin) ने इसपर अपनी राय दी और कहा कि 'गेंदबाज ने हिम्मत दिखाई, मैं खुश हूं'. स्पिनर ने कहा कि, 'मैं यह मैच अपनी वाइफ के साथ देख रहा था. आखिरी गेंद से पहले मेरी वाइफ ने कहा था कि  बैटर को रन आउट कर देना चाहिए'.

IPL 2023: हेलमेट तोड़ने के पैसे कौन देगा? आवेश खान ने दिया इसका सीधा जवाब, Video

हुआ वही, अगली गेंद पर हर्षल ने नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट का प्रयास किया था. अश्विन ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि गेंदबाज ने हिम्मत दिखाई. ऐसा ही होना चाहिए. एक गेंद पर एक रन की दरकार, बैटर हमेशा गेंद करने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है. ऐसा करना सही है और इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.'

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: