विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

Exclusive: अगर सोनम जिंदा थी, तो उसे पहले ही सामने आ जाना चाहिए था... राजा रघुवंशी के भाई अर्पित चौहान

इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए असम में मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुआ. 24 मई से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो परिवार वालों को चिंता हुई. इसके बाद राजा का शव बरामद हुआ.

भोपाल:

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे से मिली है. जानकारी के अनुसार इस मामले में 3 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई अर्पित ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस ने जानकरी दी है कि सोनम और उनके साथ कुछ लोग गिरफ्तार हुआ हैं.  हमें न्‍याय मिलना चाहिए. मेरे छोटे भाई को किसने मारा, क्‍यों मारा इसकी जांच होनी चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों शक के दायरे में सोनम, राजा के भाई ने क्या कहा

अर्पित ने कहा कि सोनम का जीवित अवस्‍था में मिलना शक पैदा करता है कि कहीं न कहीं वो इस हत्‍या की साजिश में हो सकती है.  राजा की शादी की शॉपिंग मैंने उनसे मिलकर की थी, दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे. सबकुछ अच्‍छा चल रहा था, गुवाहाटी गए थे, कामाख्‍या मंदिर गए थे, तब मुझसे और मम्‍मी से बात हुई थी. वो कह रहा था कि सबकुछ ठीक चल रहा था.  कामाख्‍या मंदिर में जाने के बाद वो बता रहा था कि आगे घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : शादी, धोखा और कत्ल...! मेघालय में गायब इंदौर कपल केस में बड़ा खुलासा, सोनम रघुवंशी UP से गिरफ्तार

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम को पहले ही सामने आ जाना चाहिए था

हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि सोनम ऐसी घटना को अंजाम दे सकती है. कानून-प्रशासन से ये अपील करेंगे कि हत्‍यारों को फांसी की सजा हो. सोनम और राजा की शादी सामाजिक रिश्‍ता है. सोनम के परिवार से हमारे काफी अच्‍छे संबंध हैं. सोनम भी काफी हंसमुख लड़की है.  हत्‍या की बात सामने आ रही है. सोनम अगर जीवित थी, तो काफी पहले ही उसे सामने आ जाना चाहिए था. इतने दिन तक वो कहां थी.  सोनम के साथ, जो लोग गिरफ्तार किये गए हैं, हम उन्‍हें नहीं जानते हैं.  राजा से मेरी 21, 22 और 23 तरीख को बातचीत हुई थी, लेकिन राजा ने उनके साथ किसी और के होने की बात नहीं कही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम को ही सब पता है अब वो ही...

राजा के भाई सचिन ने कहा कि हम ढाई महीने से सोनम के परिवार को जानते थे. इससे पहले हमारा उनके परिवार से कोई संबंध नहीं था. सोनम को पूरी बात पता है, वो ही अब पूरा खुलासा करेगी. शिलॉन्‍ग से आकर सोनम यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची, ये बड़ा सवाल है. हमारे घर से सोनम का घर लगभग 8 किलोमीटर दूर है.  हमें यूपी पुलिस ने फोन करके बताया कि सोनम को गिरफ्तार किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: मध्‍य प्रदेश के रहने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

आखिर क्या है मामला

इस केस को लेकर मेघालय पुलिस पर काफी दबाव भी था. इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए असम में मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुआ. शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया. 24 मई से ही दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो परिवार वालों को चिंता हुई. कई कोशिशों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे. यहां दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके आठ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला, सोनम रघुवंशी की तलाश जारी थी. मामले को लेकर देशभर में खूब शोर मचा, इसके बाद दोनों के परिवार और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम के मिलने पर क्या बोली यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोनम रघुवंशी पुत्री देवी सिंह रघुवंशी सिंह गोविंदनगर खाड़सा इंदौर निवासी, जिसकी उम्र 24 साल है. वो रात में वाराणसी गाजीपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित काशी ढाबे पर मिली थी, जिसको प्रारंभिक उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया तत्पश्चात वन स्टॉप सेंटर में रखवाया गया है. हालांकि इस मामले को यूपी पुलिस नहीं देखेगी. इस मामले की जांच को मेघालय और और एमपी पुलिस ही देखेगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com