अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
Ravichandran Ashwin Record: अश्विन ने इंदौर टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. इंदौर टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, ऐसा कर अश्विन ने कपिल देव (Kapil Dev) को पछाड़ दिया है. कपिल देव ने 687 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए थे. अब अश्विन के 689 विकेट हो गए हैं. बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं. कुंबले ने 956 विकेट लिए हैं.