विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2013

रविचंद्रन अश्विन बने नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर

रविचंद्रन अश्विन बने नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर
दुबई:

भारत के रविचंद्रन अश्विन कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में ऑल राउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

अश्विन ने 124 रन की पारी खेलकर दूसरा टेस्ट शतक जड़ा, साथ ही 40 ओवर में 11 मेडन ओवर के साथ 98 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जिससे भारतीय टीम दो दिन शेष रहते वेस्ट इंडीज पर पारी और 51 रन की शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही।

कोलकाता में प्रदर्शन से अश्विन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में ही सुधार नहीं हुआ, बल्कि इससे वह ऑल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में शकिबुल हसन और जैक कैलिस को भी पछाड़ने में सफल रहे। अश्विन ने 81 रेटिंग अंक हासिल किए और वह दूसरे स्थान पर काबिज शकिब पर 43 रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अश्विन 18 पायदान के फायदे से 45वें स्थान पर, जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में यह ऑफ स्पिनर दो पायदान के लाभ से छठे स्थान पर पहुंच गया। कोलकाता टेस्ट में शानदार आगाज करने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में प्रवेश कर लिया है। पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले 14वें भारतीय बने रोहित ने 177 रन की पारी खेली, जिससे वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 63वें स्थान पर हैं।

वहीं शमी ने 118 रन देकर नौ विकेट हासिल किए, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के आगाज मैच में सर्वाधिक हैं। इसे वह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 53वें स्थान पर पहुंच गए। वेस्ट इंडीज के ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड और भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजों की सूची में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। शिलिंगफोर्ड अपने करियर में पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं, वह 17वें स्थान पर हैं। भुवनेश्वर 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर कायम हैं, जबकि साथी गेंदबाज डेल स्टेन नंबर एक गेंदबाज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑल राउंडर, आईसीसी रैंकिंग, कोलकाता टेस्ट, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, R Ashwin, Ravichandran Ashwin, ICC Ranking, Rohit Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com