विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

अश्विन के पास पाकिस्तान के वकार, ऑस्ट्रेलियाई लिली को पीछे छोड़ने का मौका, बनेंगे वर्ल्ड नंबर दो!

अश्विन के पास पाकिस्तान के वकार, ऑस्ट्रेलियाई लिली को पीछे छोड़ने का मौका, बनेंगे वर्ल्ड नंबर दो!
आर अश्विन के नाम सबसे तेज 100 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अश्विन के नाम 37वें टेस्ट मैच में हो गए हैं 197 विकेट
सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट के मामले में गिमेट हैं नंबर वन
दूसरे नंबर के लिए अश्विन को चाहिए एक पारी में 3 विकेट
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर के रूप में टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन धीरे-धीरे ऑलराउंडर के रूप में स्थापित होते जा रहे हैं. इस बीच उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हो रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में अश्विन एक नए भारतीय और वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर हैं. इसके लिए उनके पास एक पारी बाकी है. यदि वह इस मैच में 3 विकेट और चटका देते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के वकार यूनुस को पीछे छोड़ देंगे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर क्लेरी गिमेट के बाद वर्ल्ड में दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. इतना ही नहीं वह भारतीय गेंदबाजों में नंबर वन पर आ जाएंगे.

वैसे तो अश्विन शानदार फॉर्म में हैं और गेंद-बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम बात गेंदबाजी के रिकॉर्ड की कर रहे हैं. यदि वह कानपुर टेस्ट में 3 विकेट और चटका देते हैं, तो टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने के मामले में वह धुरविरोधी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनुस को पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली से भी आगे निकल जाएंगे. हालांकि वह वर्ल्ड नंबर वन नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्होंने एक मैच ज्यादा खेल लिया है.

गिमेट हैं नंबर वन, दूसरे स्थान से 3 विकेट दूर
सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर क्लेरी गिमेट वर्ल्ड नंबर वन हैं. गिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कानपुर टेस्ट से पहले अश्विन 200 विकेट से 7 विकेट दूर थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के 500वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लेकर इस फासले को कम कर लिया. अब उनके नाम 37वें टेस्ट में 197 विकेट हो गए हैं. उन्हें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए एक पारी में 3 विकेट चटकाने होंगे.
 

यूनुस-लिली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर
इस समय दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के वकार यूनुस और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज रहे डेनिस लिली हैं. इन दोनों ने 38 मैचों में 200 विकेट लेने का कारनामा किया था. भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो वर्तमान में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय हरभजन सिंह हैं. उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. जाहिर है अश्विन ने अभी उनसे 9 मैच कम खेले हैं. ऐसे में वह सबसे तेज भारतीय तो बन ही जाएंगे.

भारतीय गेंदबाजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी 18 टेस्ट मैचों में अश्विन के ही नाम है. वर्ष 2016 में टीम इंडिया ने अब तक पांच टेस्‍ट मैच खेले हैं और अश्विन ने गेंद और बल्‍ले, दोनों से इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. उन्‍होंने इस वर्ष पांच मैचों में 55.00 के औसत से 275 रन बनाए, जिसमें दो सैकड़े शामिल हैं. यही नहीं, गेंदबाजी में विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए मुसीबत साबित होते हुए उन्‍होंने 17 विकेट लिए हैं. इस दौरान वे दो बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, आर अश्विन, भारत Vs न्यूजीलैंड, कानपुर टेस्ट, 500वां टेस्ट, गेंदबाजी वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट, 200 टेस्ट विकेट, Ravichandran Ashwin, R Ashwin, India Vs New Zealand, Kanpur Test, 500th Test, Bowling World Records, 200 Test Cricket, Ashwin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com