विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

IPL में भारतीय टीम को मिल सकता है फ्यूचर कप्तान, रवि शास्त्री ने ऐसा कह कर चौंकाया

IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वां सत्र  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए  भविष्य के लिए ‘मजबूत' कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है

IPL में भारतीय टीम को मिल सकता है फ्यूचर कप्तान, रवि शास्त्री ने ऐसा कह कर चौंकाया
फ्यूचर कप्तान तलाशने का मौका

IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वां सत्र  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए  भविष्य के लिए ‘मजबूत' कप्तान का पता लगाने का एक अवसर है. आगामी टूर्नामेंट ऋषभ पंत से लेकर लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय कप्तानों की प्रतिभा का आकलन करने का मौका होगा. शास्त्री ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘शानदार' काम कर रहे हैं. शास्त्री ने आईपीएल के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से सफेद गेंद में उत्कृष्ट रहे हैं. भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा,  इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं.  भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है.''

इस बड़े दिग्गज की कप्तानी में खेलना चाहते हैं राशिद खान, IPL के आगाज से पहले बोले

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं,  यही आईपीएल की खूबसूरती है.''

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि  पूरा देश आगामी आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा. पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में पहली बार भाग ले रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स  की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस स्टार भारतीय ऑलराउंडर को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को नहीं मिला है.

शास्त्री ने कहा, ‘‘ आईपीएल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन पर पूरा देश नजर रखेगा,  हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है.'' शास्त्री और सुरेश रैना इस आकर्षक लीग के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे. पाक गेंदबाज ने AUS बल्लेबाज का तोड़ा डिफेंस, सिर झुकाकर भागा पवेलियन- Video

शास्त्री ने यह भी कहा कि आगामी आईपीएल में तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि अगला टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की कठिन और उछाल वाली पिचों पर खेला जाना है. इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सत्र शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा.

शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम की नजरें किसी और चीज की तुलना में तेज गेंदबाजी विभाग पर अधिक होगी क्योंकि वे आईपीएल के चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. शास्त्री सात साल के बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे है लेकिन वह पहली बार हिन्दी में यह काम करेंगे. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com