विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video

गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) के खिलाफ मैच के दौरान जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो कुलदीप (Kuldeep Yadav's dream delivery) ने अपनी गेंदबाजी से फैन्स को हैरान कर दिया.

कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video
कुलदीप यादव की रहस्यमयी गेंद से चौंके विजय शंकर

IPL 2022 DC vs GT:  किसी भी गेंदबाज के लिए ड्रीम बॉल (Dream Ball) वह होती है जिसे वो ताउम्र याद रखे, दुनिया के महान लेग स्पिनर रहे शेन वार्न (Shane Warne) ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में माइक गैटिंग को अपनी कमाल की गेंद पर बोल्ड किया था, जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' (Ball of the Century)कहा जाता है. जिस गेंद पर गैटिंग बोल्ड हुए वह गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद  90 डिग्री पर घूम गई थी, जिससे बल्लेबाज बोल्ड हो गया था. वार्न के निधन होने के बाद सबसे ज्यादा बात उनकी उसी गेंद को लेकर हुई. IPL: बुमराह ने निशाना साधकर फेंकी यॉर्कर, बटलर की हवा में उड़ गईं गिल्लियां, ऐसे भागे पवेलियन- Video

अब आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक ऐसी गेंद फेंकी है जिसे उनके करियर का ड्रीम बॉल (Dream Ball) बताया जा रहा है. वकायद आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया गया है और कैप्शन में इसे कुलदीप द्वारा फेंकी गई ड्रीम बॉल लिखा गया है. 

कुलदीप यादव की 'ड्रीम बॉल'

गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) के खिलाफ मैच के दौरान जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से फैन्स को हैरान कर दिया. पिछले कुछ समय से कुलदीप को चुका हुआ मान लिया था. लेकिन इस सीजन के आईपीएल में कुलदीप ने गजब की गेंदबाजी की है. गुजरात की पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया. जिस गेंद पर विजय आउट हुए वह गेंद काफी रहस्यमयी थी. यही कारण रहा कि आउट होने के बाद विजय कुछ समय के लिए चौंक से गए. IPL: चहल की किस्मत ने दिया धोखा, हैट्रिक गेंद पर छूटा कैच, स्पिनर को यकीन नहीं हो रहा- Video

हुआ ये कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 7वां ओवर कुलदीप से कराई. इस मैच में अपना पहला ओवर करने आए कुलदीप ने पहली ही गेंद पर शंकर को बोल्ड कर गुजरात को बड़ा झटका दिया. कुलदीप द्वार फेंकी गई यह गेंद फ्लाइटेड थी जिससे बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के लिए ललच गया.  कुलदीप की यह फ्लाइटेड गेंद जो पिच पर टप्पा खाने के बाद स्टंप के अंदर घुसी और बल्लेबाज बोल्ड हुआ. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती

दरअसल यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर टप्पा खाई थी. ऐसे में बल्लेबाज ने हवा में लटकी हुई गेंद पर स्वीप मारने की कोशिश की लेकिन गेंद ने पिच पर टप्पा खाने के बाद अपना मिजाज बदला और बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुस गई. विजय आउट होने के बाद कुछ समय के लिए पिच पर ही बैठे रहे और फिर पवेलियन लौटे, दूसरी ओर कुलदीप ने दिल्ली की ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके इस विकेट का जश्न मनाया. 

बता दें कि कुलदीप यादव के लिए यह सीजन कमाल का हो रहा है. पहले मैच में इस ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com