भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat kohli) के अप्रत्याशित इस्तीफे से क्रिकेट जगत स्तब्ध रह गया और सभी ने टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके योगदान की सराहना की. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली.वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है। कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने उनके साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते है, कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं. निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि यह भारत का टीम ध्वज है जिसे हमने विराट कोहली के साथ मिलकर बनाया है"
U19 World Cup: इन 5 भारतीय खिलाड़ी के पास है जबरदस्त हुनर, बन सकते हैं अगले 'सुपरस्टार'
Virat, you can go with your head held high. Few have achieved what you have as captain. Definitely India's most aggressive and successful. Sad day for me personally as this is the team we built together - @imVkohli pic.twitter.com/lQC3LvekOf
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 15, 2022
इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने लिखा, ‘‘ भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली. आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है. निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगा. बतौर बल्लेबाज कोहली की तुलना अक्सर रिचडर्स से की जाती रही है.
विराट कोहली ने टेस्ट की अचानक छोड़ी कप्तानी, क्रिकेट जगत भी चौंका, ऐसे किया रिएक्ट
ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले उद्योगपति आनंद महिंद्र ने लिखा, ‘‘ वह विवादों के केंद्र में रहे हैं और इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ सकती हैं। लेकिन मेरे लिए विराट जज्बे से भरा, अपने फैसले के साथ डटे रहने वाला, अविश्वसनीय प्रतिस्पर्धी और जीतने की इच्छा का प्रतीक हैं, जो हम हमेशा अपने खिलाड़ियों में देखना चाहते हैं। उसकी यह ताकत बनी रहे''
कोहली के फैसले पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट तो वहीं जय शाह का रहा ऐसा रिएक्शन
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, कोहली का नाम न केवल परिणामों के लिए होगा, बल्कि कप्तान के रूप में उनके प्रभाव के लिए याद रखा जायेगा। धन्यवाद विराट कोहली।''
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं