पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज की भविष्यवणी, यह खिलाड़ी बनेगा विश्व क्रिकेट का अगला 'विराट कोहली' और 'बाबर आजम'

Harry Brook Next Virat Kohli or Babar Azam: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने एक बड़ी भविष्वाणी कर दी है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो विश्व क्रिकेट में अगला विराट कोहली या फिर बाबर आजम बन सकता है. Rashid Latif bold prediction

पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज की भविष्यवणी, यह खिलाड़ी बनेगा विश्व क्रिकेट का अगला 'विराट कोहली' और 'बाबर आजम'

Harry Brook Next Kohli or Babar Azam: यह खिलाड़ी बनेगा अगला कोहली और बाबर आजम

Harry Brook Next Kohli or Babar Azam: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने एक बड़ी भविष्वाणी कर दी है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो विश्व क्रिकेट में अगला विराट कोहली या फिर बाबर आजम बन सकता है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी ये भविष्यवाणी की है. जब से Rashid Latif ने अगला बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर बात की है फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ़ ने कहा कि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook)  आने वाले दिनों में अगले बाबर आजम या फिर विराट कोहली बन सकते हैं. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड के हैरी के पास वो सभी काबिलियत है जिसके दम पर वो आने वाले समय में वैसे ही रूतबा हासिल कर सकते हैं जैसा इस समय विराट और बाबर का विश्व क्रिकेट में हैं.'

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर लतीफ ने आगे कहा, 'आप देखें ब्रूक ने हाल के समय में कई बेमिसाल पारियां खेली है. उसके अंदर काफी टैलेंट है. वो रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ब्रूक आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में एक रहे हैं. वर्तमान में वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में आते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि इसी तरह से वो अपने खेल को आगे बढ़ाते रहे तो वो यकीनन विश्व क्रिकेट के अगले कोहली और बाबर होंगे.'


बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. ब्रूक ने अबतक केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 3 शतक लगाने में सफल हो गए हैं. वनडे में 2 मैच में 80 रन और साथ ही 20 टी-20 इंटरनेशनल में 372 रन बनाए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रूक की बल्लेबाजी का जलवा देखकर पाक गेंदबाजों के होश उड़ गए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ब्रूक ने 3 शतक लगाए थे. उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में कुल 468 रन बनाए जिसमें उनका औसत 93.60 का रहा था. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

'सदमे वाला पिच' तैयार करने वाले Ekana Stadium Pitch के Curator पर एक्शन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com