अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया भर के क्रिकेट लीग खेलते हैं और हर क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखाने में सफल रहते हैं. इस समय अफगानिस्तान का यह दिग्गज इंग्लैंड में विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में अपनी भागीदारी दे रहा है. इस टूर्नामेंट में भी राशिद कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं. टी20 ब्लास्ट में राशिद ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. सोशल मीडिया पर विटालिटी टी20 ब्लास्ट ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राशिद बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं. हैम्पशायर के खिलाफ मैच में सेसेक्स की टीम को हार जरूर मिली लेकिन राशिद ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका दिया.
Video: इंग्लिश क्रिकेटरों ने दिखाई दरियादिली, पिच के बीच गिरे बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट
दअरसल सेसेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 183 रन बनाए जिसमें राशिद ने 13 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान राशिद ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 4 चौके और एक छक्का जमाया. राशिद की बल्लेबाजी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने जो एक मात्र छक्का जमाया उसमें धोनी के द्वारा मारे जाने वाले हेलीकॉप्टर शॉट (MS Dhoni's Iconic Helicopter Shot) की झलक थी. फैन्स राशिद के छक्के वाले वीडियो को देखकर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Some shots are not in the book but you just need to write them . Can anyone suggest name for it pic.twitter.com/M70bzL5zNG
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) July 17, 2021
अपने पिता की ही तरह गेंदबाजी करता है मुरलीधरन का बेटा, Video देख हो जाएंगे हैरान
Afghan Jalebi shot
— Noman Views (@Noman2294) July 17, 2021
राशिद के कमाल के शॉट को देखकर फैन्स उन्हें 'अफगान जलेबी' के नाम से भी संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
Rashid Khan is cutting loose!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 16, 2021
A huge 6 from the international star ⭐️
Watch #Blast21 live: https://t.co/YlrUmoqCct pic.twitter.com/lYBs9RmKgF
RAS-SHOT
— DAnish (@Datweet10) July 17, 2021
खुद राशिद खान ने भी एक वीडियो को शेयर किया है और फैन्स से शॉ़ट के नाम को बताने के लिए कहा है. राशिद ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुछ शॉट्स किताब में नहीं हैं लेकिन आपको बस उन्हें लिखने की जरूरत है, क्या कोई इसके लिए नाम सुझा सकता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं