Ranji Trophy 2024: पडुचेरी के हाथों शर्मनाक हार के बाद यश ढुल ने गंवाई दिल्ली की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Ranji Trophy 2024: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे. सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है, जबकि पता चला है कि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Ranji Trophy 2024: पडुचेरी के हाथों शर्मनाक हार के बाद यश ढुल ने गंवाई दिल्ली की कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

दिल्ली के युवा क्रिकेटर यश धुल

नई दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में सोमवार को पुडुचेरी के हाथों करारी हार झेलने के कुछ घंटों बाद यश ढुल को दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. हैरानी की बात यह रही कि पेसर नवदीप सैनी, सौ टेस्ट के अनुभवी ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों के टीम में होने के बावजूद दिल्ली को पडुचेरी जैसी कहीं अनुभवनहीन टीम के हाथों सीजन के अपने पहले ही मैच में  अपने घरेलू अरुण जेटली स्टेडियम में नौ विकेट से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा. युवा कप्तान यश धुल ने पहली पारी में दो, तो दूसरी पारी में 23 रन बनाए. अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने फरवरी 2022 में पदार्पण किया था. उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं

बहरहाल, अब सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी दिल्ली की कप्तानी की थी. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है. हम चाहते हैं कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करें और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया. हिम्मत हमारे सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम के कप्तान होंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल ढुल की अनुपस्थिति में हिम्मत की अगुवाई में दिल्ली ने मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की थी. हिम्मत ने 2017 में पदार्पण किया था और उन्होंने अभी तक 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे. सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है, जबकि पता चला है कि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.