विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

Ranji Trophy 2022-23: प्रियांक पांचाल ने खेली धुआंधार कप्तानी पारी, मजबूत स्थिति में गुजरात

Ranji Trophy 2022-23: तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने चंडीगढ (Chandigarh) के दो विकेट 46 रन पर निकाल दिये थे. उसे अभी भी पारी की हार से बचने के लिये 246 रन बनाने हैं.

Ranji Trophy 2022-23: प्रियांक पांचाल ने खेली धुआंधार कप्तानी पारी, मजबूत स्थिति में गुजरात
Ranji Trophy 2022-23: पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी

 Ranji Trophy 2022-23: कप्तान प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) के नाबाद 257 रन की मदद से गुजरात (Gujarat) ने चंडीगढ (Chandigarh) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 292 रन की बढत ले ली. कल के स्कोर तीन विकेट पर 249 रन से आगे खेलते हुए पांचाल ने दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में एम ए हिंगराजिया (Hingrajia) के साथ 307 रन जोड़े. हिंगराजिया (Hingrajia) ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने चंडीगढ के दो विकेट 46 रन पर निकाल दिये थे. उसे अभी भी पारी की हार से बचने के लिये 246 रन बनाने हैं. पांचाल ने 353 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाये. हिंगराजिया ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए चंडीगढ के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना.

नागपुर में बायें हाथ के लेग स्पिनर आबिद मुश्ताक (Abid Mushtaq) के आठ विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने विदर्भ को 39 रन से हराया. जीत के लिये 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 101 रन पर आउट हो गई. एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 40 रन था लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. इंदौर में रेलवे के 274 रन के जवाब में मध्यप्रदेश ने 255 रन बनाये. रेलवे के एस एस जाधव ने 34 रन देकर पांच विकेट लिये. रेलवे ने दूसरी पारी में 195 रन ही बनाये. मेजबान टीम के लिये कार्तिकेय सिंह ने पांच और सारांश जैन ने चार विकेट चटकाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मध्यप्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये थे. अगरतला में पंजाब की टीम के 203 रन के जवाब में त्रिपुरा ने चार विकेट पर 184 रन बना लिये.

ये भी पढ़े- 

सूर्या के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस पुरस्कार के लिए स्मृति मंधना भी नामित

IND vs PAK Test: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मुकाबला!, MCC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com