
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपने एक स्थानीय नेता राजेंद्र हगवणे की छोटी बहू वैष्णवी हगवणे की मौत, हत्या है या सुसाइड...? महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता राजेंद्र हगवणे की छोटी बहू वैष्णवी हगवणे की मौत का मामला काफी आगे बढ़ गया है. राजेंद्र हगवणे और उनका बेटा सुशील दोनों फरार हैं, इसी बीच पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया है. वैष्णवी के पति और हगवणे के दूसरे बेटे शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजित पवार ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि दोनों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए. वैष्णवी हगवणे के पिता ने राजेंद्र हगवणे और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वैष्णवी हगवणे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है. आइए आपको समझाते हैं कि ये पूरा मामला है क्या और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ है.
हत्या को बताया सुसाइड... ऐसे खुला राज!
एनसीपी नेता राजेंद्र हगवणे की छोटी बहू वैष्णवी हगवणे ने सुसाइड कर लिया है, ऐसी जानकारी सामने आई थी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह दावा किया गया कि वैष्णवी ने सुसाइड नहीं किया था उसकी हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम में वैष्णवी हगवणे के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ये चोट के निशान पिटाई के बाद बने लग रहे हैं. जैसे ही पोर्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, वैसे ही राजेंद्र हगवणे और उनका बेटा सुशील फरार हो गए. इससे पुलिस का शक और गहरा गया कि कहीं दाल में कुछ काला जरूर है. पुलिस के हाथ राजेंद्र हागवणे का एक बेटा शशांक तो हाथ आ गया है, लेकिन राजेंद्र और सुशील अब तक फरार हैं.

वैष्णवी हगवणे की शादी में गए थे अजित पवार
राजेंद्र हगवणे और उनके बेटे सुशील का नाम दहेज उत्पीड़न एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. एनसीपी के पुणे जिला प्रमुख शिवाजी गर्जे ने एक बयान में कहा कि राजेंद्र हगवणे और उनका बेटा सुशील दोनों फरार हैं. उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि अगर आवश्यक हो तो पिता-पुत्र की जोड़ी को पकड़ने के लिए अतिरिक्त टीम तैनात की जाएं. पवार उसकी शादी में मौजूद थे.
51 तोला सोना, लग्जरी कार दी फिर भी... वैष्णवी की पिता का आरोप
राजेंद्र की बहू वैष्णवी (26) ने 16 मई को पुणे के पास बावधन इलाके में ससुराल में कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी थी. वैष्णवी के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने शादी के समय उसके पति शशांक के परिवार को 51 तोला (595 ग्राम) सोना, चांदी और एक एसयूवी गाड़ी दी थी, लेकिन हगवणे परिवार ने उन्हें परेशान किया और जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस ने कहा कि वैष्णवी के पति शशांक, सास लता राजेंद्र हगवणे, राजेंद्र हगवणे, ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
वैष्णवी और शशांक ने की थी लव मैरिज
वैष्णवी के मामा उत्तम बहिरत ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे याद है कि शादी के दौरान अजित पवार ने उसके माता-पिता से पूछा था कि क्या आप स्वेच्छा से कार दे रहे हैं या राजा (राजेंद्र हगवणे) ने इसकी मांग की है?' बहिरत ने कहा कि यह एक प्रेम विवाह था, जिसका शुरू में उसके माता-पिता ने विरोध किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि शशांक और उसके परिवार ने दहेज में एक महंगी एसयूवी, सोना और एक लाख रुपये से अधिक की घड़ी की मांग की. उन्होंने कहा, ‘उसके माता-पिता ने एक कार बुक की थी, लेकिन शशांक ने अधिक महंगी गाड़ी की मांग की. साल 2023 में शादी के छह महीने के भीतर वैष्णवी को शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘वैष्णवी ने मेरे सामने स्वीकार किया था कि उसे अपने फैसले पर पछतावा है.' बारामती में पार्टी के एक कार्यक्रम में अजित पवार ने वैष्णवी और शशांक की शादी का जिक्र किया, जहां उन्होंने नवविवाहित दंपति को एसयूवी की चाबियां सौंपी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं