Suryakuamar Yadav on Vice Captain: भारत की टी20 क्रिकेट (T20) में नई सनसनी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान (Vice Captain) बनना सपने जैसा है, लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना खेल खेलते रहेंगे. भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (Kl Rahul) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है. सूर्यकुमार (Surya) ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी. मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है. इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं.''
Suryakumar Yadav in Ranji Trophy 2022 so far:
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) December 28, 2022
90(80) vs Hyderabad
95(107) vs Saurashtra
Test call-up 🔜? pic.twitter.com/ktvxhYubXz
सूर्यकुमार (SuryaKuamar Yadav) को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. उन्होंने कहा,‘‘ मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना.'' सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है. यह शानदार अहसास है.''
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं