ICC Ranking: बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट (Ind vs Ban 2nd Test) में भारत की जीत के सूत्रधार रहे रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)आईसीसी रैंकिंग (Icc Ranking) में क्रमश: चौथे और 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मैच में छह विकेट लेने वाले अश्विन एक पायदान चढ़कर गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन बनाये थे जिसकी मदद से वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए. अतीत में नंबर एक गेंदबाज और हरफनमौला रह चुके अश्विन ने हरफनमौलाओं की रैंकिंग में सात रेटिंग अंक हासिल किये. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हरफनमौलाओं की रैंकिंग में 369 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन के 343 अंक हैं. अश्विन के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी करने वाले अय्यर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.
प्लेयर आफ द सीरिज (Player Of The Series) रहने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) तीन पायदान गिरकर 19वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली दो पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए. बल्लेबाजों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) छठे स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों में उमेश यादव (Umesh yadav) 33वें स्थान पर हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि मोमिनुल हक 68वें, जाकिर हसन 70वें और नुरूल हसन 93वें स्थान पर हैं. स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज को दो दो पायदान का फायदा हुआ है और वे 28वें तथा 29वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़े-
* यह भारतीय स्टार खिलाड़ी ICC Emerging Cricketer ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए हुआ नामांकित
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं