Vivian Richards On Jamesn Anderson: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे "चतुर" गेंदबाज मानते हैं. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए सर विवियन रिचर्ड्स ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है. दरअसल, महान विवियन रिचर्ड्स ने जेम्स एंडरसन को विश्व क्रिकेट का सबसे चतुर गेंदबाज करार दिया है. बता दें कि इंटरव्यू के दौरान जब उनसे जेम्स एंडरसन (James Anderson IPL Auction) को लेकर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने रिएक्ट किया. सर विवियन रिचर्ड्स से एंडरसन के आईपीएल ऑक्शन में जाने को लेकर सवाल किया गया जिसपर रिचर्ड्स ने कहा कि , "अगर उन्हें लगता है कि वे 42 साल की उम्र में ऐसा कर सकते हैं, तो यकीनन.. मैंने कई खिलाड़ी को देखा है जो ऐसा कपने की क्षमता रखते हैं. देखिए, बास्केटबॉल में लेब्रोन जेम्स को..- दुनिया भर में ऐसे एथलीट हैं जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव में भी अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहते हैं".
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अगर उन्हें लगता है कि वो ऐसे ही आगे बढ़ना चाहते हैं, तो क्यों नहीं? मुझे लगता है कि ये एथलीय ..खिलाड़ी यह तय करने में काफी अच्छे हैं कि वे चीजों को किस तरह से आगे बढ़ाना चाहते हैं."
एंडरसन चतुर गेंदबाज हैं- विवियन रिचर्ड्स
पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने जेम्स एडरसन को लेकर आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह एंडरसन काफी चतुर गेंदबाज है, वह काफी समझदार है और मुझे लगता है कि, उन्होंने अपने करियर में सबकुछ हासिल कर लिया है. अपनी उपलब्धियों के कारण उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया है. वो चाहते हैं कि आखिर में, क्यों न इसे भी आजमाया जाए."
बता दें कि जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 के ऑक्शन के सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। 42 साल के एंडरसन ने आखिरी बार टी-20 मैच 2014 में खेला था. एंडरसन के अलावा इंग्लैंड के जैमी ओवरटन जो 41 साल के हैं, उन्होंने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दाह में होना है.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में 4 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी (oldest players in IPL 2025 auction)
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 42 साल
जैमी ओवरटन (इंग्लैंड)- 41 साल
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)- 40 साल
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 40 साल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं