राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात लीग के 8वें मैच के साथ जहाँ पंजाब के सामने होगी चेन्नई की टीम| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आज के हीरो जयदेव उनादकट को दिया गया| इसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने आज अपनी टीम के लिए बेहतर किया?| मैं नयी गेंद से अच्छा डाल रहा हूँ जिससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिल रहा| अपनी विविधताओं पर कहा कि मैंने चार या पांच गेंदें धीमी डाली और उसके अलावा मैं अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दे रहा था| मैंने पिच और उसकी नमी का सही इस्तेमाल किया| हाल ही में हुई शादी पर कहा कि ये मेरा लक है और उसके बाद मुझे काफी कामयाबी मिली है और ये भी कहा कि जब मैं मैदान पर होता हूँ तो मुझे ये महसूस होता है कि ओई आपका इंतज़ार कर रहा और आपके लिए मुकाबले में दुआ भी कर रहा|


मैच जीतकर बात करने आये राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि मैंने सोचा नही था कि आज के मैच में ऐसा कुछ होगा| शुरुआत में तो हमारे सभी प्रमुख बल्लेबाज़ आउट हो गए थे लेकिन अंत में जैसे डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस ने खेल दिखाया वो काबिले तारीफ़ है| आगे संजू सैमसन ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले के ऊपर होगी| आगे अब हम चाहेंगे कि अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम को ऐसे ही जीत दिलाते रहें|

मैच को गंवाने के बाद बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि शुरुआत में तो गेंदबाज़ी काफ़ी बेहतरीन हुई लेकिन बाद में जैसे ही हम जीत के करीब थे वैसे ही मॉरिस ने मुकाबले को पूरी तरह से बदलकर रख दिया| हमने पहले तो बल्लेबाज़ी करते हुए 20 रन टोटल स्कोर में कम बनाया| लेकिन उसके बाद भी हमारे गेंदबाज़ ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया और उनके बल्लेबाजों को मुकाबले में पूरी तरह से बांधकर रखा|

पहले किलर मिलर (62) और अंत में नाबाद रहकर मॉरिस (36) ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ़ है| गेंदबाज़ी में दिल्ली की टीम से आखिरी के दो ओवर में चूक हुई जो उनकी हार का कारण बन गई| वरना 18 ओवर तक जिस तरह से दिल्ली का दबदबा था किसी ने ये सोचा भी नहीं होगा कि पन्त एंड आर्मी के हाथ निराशा लगेगी| वहीँ इस लो स्कोरिंग गेम में हमें आवेश खान और क्रिस वोक्स को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने शुरुआत में राजस्थान के बड़े-बड़े विकेट झटककर उन्हें पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया था| मात्र 42 रनों पर अपनी आधी टीम गंवाने के बाद इस टीम ने जिस तरह की वापसी की है वो इस लीग को और भी रोमांचक बना देगी|

इस लीग में अब एक से बढ़कर एक फाइनल ओवर थ्रिलर देखने को मिल रहा है| आज का भी मुकाबला आखिरी ओवर तक गया जिसे धैर्य रखते हुए सैमसन एंड आर्मी ने अपने नाम कर लिया| मुकाबला तो 18वें ओवर तक फील्डिंग टीम के नाम रहा था लेकिन 19वें ओवर में क्रिस मॉरिस ने कगिसो रबाडा को 15 रन लगाकर इसे अपनी टीम की ओर मोड़ दिया| वाह भाई वाह!! ये होता है टी20 क्रिकेट का रोमांच!! मुकाबला कभी इस ओर तो कभी उस ओर गया|

क्रिस मॉरिस!!! द गेम चेंजर!!! इतना महंगे बिके थे उसका पूरा सूद यहाँ पर अपनी टीम को दे दिया| काफी लम्बे समय बाद राजस्थान ने दिल्ली को इस लीग में मात दी है| वजह आप और हम जानते हैं| वो हैं क्रिस मॉरिस जिन्होंने एक हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जिता दिया| एक वक़्त तो ऐसा लगा कि आज दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से इस सीज़न में लो स्कोर डिफेंड करती हुई तीसरी टीम बन जायेगी लेकिन मॉरिस ने उनके इस सपने पर पानी फेर दिया| पहले रबाडा और फिर टॉम करन को बैक टू बैक शिकार बनाते हुए क्रिस ने बड़े बड़े हिट लगाए और अपनी टीम को 2 गेंद पहले 3 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ क्रिस मॉरिस ने मुकाबले को अपने अंदाज़ में समाप्त कर दिया| राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकटों से शिकस्त दे देते हुए इस लीग में पहली जीत अपने नाम किया| फुल टॉस डाली गई गेंद जिसको मॉरिस ने लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| गेंद और बल्ले का हुआ शानदार संपर्क जिसके बाद बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! Chris Morris hits Tom Curran. RR 150/7 (19.4 Ov). Target: 148; CRR: 7.63

19.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| अब 3 गेंद 4 रनों की दरकार|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! अब 4 गेंद 4 रनों की दरकार| इस बार लेंथ बॉल वो भी धीमी गति की गेंद जिसे स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया जहाँ से छह रन निकल गए| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! Chris Morris hits Tom Curran. RR 144/7 (19.2 Ov). Target: 148; RRR: 6

19.1 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और शॉ की धीमी फील्डिंग के कारण एक की जगह दो रन मिल गया| एक महत्वपूर्ण बात ये है कि स्ट्राइक पर मॉरिस आ गए|

18.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| अब स्ट्राइक अपने पास रखेंगें मॉरिस| राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! लाजवाब शॉट यहाँ पर मॉरिस के बल्ले से देखने को मिला| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| राजस्थान को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रनों की दरकार| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! Chris Morris hits Kagiso Rabada. RR 135/7 (18.5 Ov). Target: 148; RRR: 11.14

18.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन अपने नाम किया| राजस्थान को जीत के लिए 8 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|

18.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से धीमी गति की पर पूरी तरह से बिट हुए बल्लेबाज़| अहम समझ पर आता हुआ डॉट गेंद| राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|

18.2 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाना चाहते थे लेकिन बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ| बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही आया| राजस्थान को जीत के लिए 10 गेंदों पर 21 रनों की दरकार|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!! पहली ही गेंद पर आया मैस्किमम!!! अब 11 गेंद 21 रनों की दरकार| लेंथ बॉल थी जिसे बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| गेंद बस बल्ले पर आने की दरकार थी और वही हुआ जिसके बाद तो वो मिड विकेट बाउंड्री के काफी दूर जाकर गिरी| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! Chris Morris hits Kagiso Rabada. RR 127/7 (18.1 Ov). Target: 148; RRR: 11.45

17.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई गेंद पैड्स को जा लगी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भगाकर 1 रन हासिल किया|

17.4 ओवर (2 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को पुल लगाना चाहते थे लेकिन बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद| कीपर के सर की ऊपर से गई थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन हासिल किया|

17.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल निकाला|

17.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए जयदेव| पन्त से हुई एक बड़ी चूक| क्या ये मुकाबले में कोई टर्निंग पॉइंट हो सकता है? जल्दबाजी के चक्कर में गेंद को मिस कर बैठे बेल्स पर लगाने के वक़्त| मिड विकेट की दिशा में गेंद को मॉरिस ने खेला| पहला रन पूरा किया| बल्लेबाज़ी छोर पर जयदेव दूसरे के लिए भागे जहाँ मॉरिस ने उन्हें मना किया और वापिस भेजा| इस दौरान वो आधे पिच पर ही स्लिप कर गए| इस बीच पन्त के पास थ्रो आया और वो बेल्स उड़ाने में ग़लती कर बैठे| आधे ही पिच पर थे बल्लेबाज़| फील्ड अम्पायर थर्ड अम्पायर के पास गए जहाँ रिप्ले में ये देखने पर पता चला कि पन्त के हाथों से गेंद पहले ही निकल गई थी| मैच में एक अहम और रोमांचक मोड़|

16.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

16.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! कुछ इस तरह के शॉट की अभी ज़रुरत है राजस्थान की टीम को यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को जयदेव उनादकट ने लेग साइड की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! Jaydev Unadkat hits Chris Woakes. RR 112/7 (16.3 Ov). Target: 148; RRR: 10.29

16.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

16.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर खेलर एक रन पूरा किया और स्ट्राइक मॉरिस ने अपने पास रखी| अब 24 गेंद पर 43 रनों की दरकार|

किलर मिलर के आउट होने के बाद जयदेव उनादकट अब होंगे अगले बल्लेबाज़, 25 गेंदों पर अभी भी 44 रनों की दरकार...

15.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! सबसे बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ| लगातार दो गेंदों पर दो सिक्स लगाने के बाद तीसरी गेंद पर भी बड़ा हिट खेलने गए मिलर और अपना विकेट गँवा बैठे| कोई ज़रुरत नहीं थी इस शॉट की लेकिन यही तो टी 20 क्रिकेट का रोमांच है| डेविड मिलर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आवेश खान को मिली तीसरी विकेट| दिल्ली ने मुकाबले को अपनी ओर कर लिया| आगे डाली गई गेंद को मिलर ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ| मिस टाइम हुई, काफी ऊँची गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में गई गेंद| फील्डर ललित यादव ने वहां पर कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 104/7 राजस्थान| जीत के लिए अभी भी 25 गेंदों पर 44 रनों की दरकार|

15.4 ओवर (6 रन) ओहोहो!! मिलर यु ब्यूटी!! अब आप इस खिलाड़ी को शांत नहीं रख सकते| ये वाला तो पिछले वाले से भी अधिक लम्बा| 80 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद| एक बार फिर से उनके पाले में डाल दी गेंद जिसे फ्लिक किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जो मैदान के बाहर चली गई| ये तो उनका पसंदीदा शॉट है, ये तो मैं भी जानता हूँ| वाह जी वाह!! ये मुकाबला अब रोमांचक होता हुआ| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! David Miller hits Avesh Khan. RR 104/6 (15.4 Ov). Target: 148; RRR: 10.15

15.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| इसी शॉट के लिए जाने जाते हैं किलर मिलर और वही आता हुआ| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| उनके पैरों पर गेंद डालने से बचना होगा| RR vs DC: Match 7: It's a SIX! David Miller hits Avesh Khan. RR 98/6 (15.3 Ov). Target: 148; RRR: 11.11

15.2 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को मॉरिस ने जहाँ सिंगल ही मिल पायेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल और सिंगल के साथ किलर मिलर का अर्धशतक पूरा किया| इस लीग में उनका 10वां!! लेकिन इससे अभी खुश होने की ज़रुरत नहीं बल्कि अंत तक खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी| उनमें ये काबिलियत है और वो ऐसा कर सकते हैं| फिलहाल इस गेंद को कवर्स फील्डर की ओर खेला और रन भाग लिया| RR vs DC: Match 7: FIFTY! David Miller completes 50 (40b, 7x4, 0x6). RR 91/6 (15.1 Ovs). Target: 148; RRR: 11.79

मैच रिपोर्ट