विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का जोर, रैना, रोहित, गंभीर सबसे आगे

आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों का जोर,  रैना, रोहित, गंभीर सबसे आगे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

क्रिस गेल आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि आईपीएल में रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भी क्रिस गेल सबसे आगे हों। दरअसल, इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम सबसे आगे हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में ऐसे तीन भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जो क्रिस गेल से भी आगे हैं।

दरअसल, आईपीएल-8 के अब तक के मैचों में रन बनाने वालों की फेहरिस्त में सुरेश रैना सबसे आगे हैं। सिर्फ़ टॉप तीन ही नहीं, टॉप पांच बल्लेबाज़ों में भी क्रिस गेल के अलावा सभी भारतीय हैं और टॉप दस बल्लेबाज़ों में क्रिस गेल और जैक कैलिस के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाज़ हैं।

क्रिस गेल का बल्ला बोला तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ों की बोलती बंद हो जाती है। आईपीएल में सुरेश रैना ने अब तक कुल 117 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम सबसे ज़्यादा 3343 रन हैं। रैना के अब तक के आईपीएल मैच में उनके प्रदर्शन पर एक नज़र डालें तो इस खिलाड़ी ने एक शतक और 23 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैंं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने 114 मैचों में एक शतक और 22 अर्द्धशतकों की मदद से 3001 रन बनाए हैं। वहीं गौतम गंभीर के नाम 106 मैचों में कुल 2921 रन हैं, जिन्होंने आईपीएल में 25 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं।

क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और दूसरे सभी विदेशी खिलाड़ियों से वे मीलों आगे हैं। यही वजह है कि कई जानकार उन्हें क्रिकेट का सबसे बड़ा इंटरटेनर मानते हैं। उन्होंने 70 मैचों में 2825 रन बनाए हैं, लेकिन दुनिया भर में क्रिकेट की टी-20 लीग में क्रिस गेल ज़ाहिर तौर पर सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने करियर के 197 मैचों में 7092 रन जोड़े हैं, जिसमें उनके सर्वाधिक नाबाद 175 रनों की पारी भी शामिल है।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर एमएस धोनी (114 मैच में 2697 रन), छठे नंबर पर विराट कोहली  (109 मैच में 2686 रन), सातवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा (109 मैच में 2676 रन), आठवें नंबर पर वीरेन्द्र सहवाग (98 मैच में 2665 रन), नौवें नंबर पर जैक कैलिस (98 मैच में 2427 रन) और सचिन तेंदुलकर (78 मैच में 2334 रन) बनाकर दसवें नंबर पर हैं। वैसे, गेंदबाज़ों की लिस्ट में सबसे ऊपर लसिथ मलिंगा का नाम है, जिन्होंने 85 मैचों में 121 विकेट अपने नाम किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, आईपीएल 2015, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, Chris Gayle, IPL 2015, Suresh Raina, Gautam Gambhir