विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

बारिश के कारण इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रा

बारिश के कारण इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट ड्रा
इंग्लैंड की टीम के सदस्य (फाइल फोटो)
लंदन: बारिश के कारण इंग्लैंड टीम लार्ड्स पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी क्रिकेट टेस्ट जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम नहीं कर सकी और यह मैच ड्रा रहने से उसने सीरीज 2-0 से जीती।

श्रीलंका को जीत के लिए 362 रन की जरूरत थी जिसके जवाब में उसने लंच तक एक विकेट पर 78 रन बना लिए थे। बारिश के कारण इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका।

जानी बेयरस्टा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज चुना गया। जबकि श्रीलंका के मैन ऑफ द सीरिज कौशल सिल्वा रहे। बेयरस्टा ने पहली पारी में नाबाद 167 रन बनाए और सीरीज में दो शतक समेत 387 रन जोड़े। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट एक पारी और 88 रन से जीता था जबकि रिवरसाइड पर दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, क्रिकेट सीरीज, टेस्ट मैच, Test Match, England Versus Srilanka, Cricket Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com