विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

राहुल के नक्शेकदम पर चले राहुल

राहुल के नक्शेकदम पर चले राहुल
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ पी सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेलने के साथ ही नवोदित भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

करियर का चौथा मैच खेल रहे राहुल इस शतकीय पारी के साथ ही विदेश में करियर की शुरुआती पांच पारियों में दो शतक लगाने वाले द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। घरेलू क्रिकेट में साथी खिलाड़ी भी हमनाम राहुल द्रविड़ से उनकी तुलना करते रहे हैं। वह भी इस तुलना को सही ठहराते हुए द्रविड़ के नक्शेकदम पर चल दिए हैं।

राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 190 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली। इससे पहले राहुल ने इसी वर्ष की शुरुआत में आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में करियर के दूसरे मैच की पहली पारी में 110 रन बनाए थे। हालांकि करियर की सात पारियों में इन दो शतकों के अलावा राहुल कुछ खास नहीं कर सके हैं।

राहुल ने 12 रन के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली (78) के साथ तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी निभाई, जो श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से तीसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।

हालांकि पी सारा ओवल मैदान पर भारत की ओर से तीसरे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। राहुल और विराट ने 1993 में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली के बीच इसी मैदान पर तीसरे विकेट के लिए हुई 162 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com