
दीपक चाहर ने राहुल द्रविड़ को धन्यवाद किया
Sri Lanka vs India, 2nd ODI: दीपक चाहर (Deepak Chahar) के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने दूसरा वनडे मैच 3 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की. दीपक ने दो विकेट चटकाने अलावा वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट की अटूट अर्धशतकीय साझेदारी की जिसके दम पर भारत की टीम को जीत मिली. दीपक को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दीपक ने मैच के बाद अपनी अर्धशतकीय पारी को लेकर कहा कि, वो आज जिस तरह की पारी खेल पाए हैं उसका पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सर को जाता है.
यह भी पढ़ें
Pathaan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म छठे दिन कर सकती है 300 करोड़ पार, जानें शुरुआती अनुमान
Pathaan Box Office Collection Day 5: 'पठान' 5 दिन में 550 करोड़ रुपये के पार, दुनियाभर में चल रहा शाहरुख का सिक्का
Pathaan Box Office Collection Day 5: केवल 5 दिनों में भारत में शाहरुख खान की 'पठान' ने की इतने करोड़ की कमाई, आंकड़े देख चौंके फैंस
SL vs IND: दीपक चाहर ने जमाया अर्धशतक तो द्रविड़ ने राहुल चाहर के लिए ऐसा कर जीत लिया दिल
बल्लेबाजी पर आने से पहले उन्होंने मुझसे बात की थी और कहा था कि नंबर 7 तुम्हारे लिए काफी अच्छा बल्लेबाजी क्रम है. क्रीज पर जाकर अंत कर खेलने की कोशिश करना. राहुल सर ने मुझे हर गेंद को खेलने की सलाह दी थी और ये भी कहा था कि देश को मैच जीताने से बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती है. चाहर ने कहा कि राहुल सर के नेतृत्व में मैंने भारत ए के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी की थी. उन्हें मुझपर भरोसा था. अपने टीम के लिए ऐसी पारी खेलकर मैं बहुत खुश हूं.
बता दें कि एक समय भारतीय टीम मैच को हारने के करीब थी लेकिन भुवी के साथ मिलकर दीपक ने कमाल किया और 84 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को मैच जीतने में सफल रहे. इन दोनों ने उस समय यह साझेदारी की जब भारत 193 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में था. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (53) ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि मनीष पांडे (37) और कृणाल पंड्या (35) ने उपयोगी पारियां खेली.
अब भारत की टीम का आखिरी वनडे मैच 23 जुलाई को होगा. श्रीलंका ने मैच में अच्छा परफॉर्मेंस किया था और 276 रन बनाने में सफल रहे थे. आखिरी समय में श्रीलंका के गेंदबाजों का असर कम हुआ जिसका फायदा दीपक औऱ भुवी ने उठाया और भारत को शानदार जीत दिला दी.