राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन वह अब भी इस खेल के विद्यार्थी हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट सत्र में आज अपनी तकनीक पर ध्यान दिया।
द्रविड़ ने कोच डंकन फ्लैचर से कहा कि वह उनके खेल पर करीबी ध्यान रखें। तब क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पैनी उन्हें नेट्स पर करीब से थ्रो करके बल्लेबाजी अभ्यास करा रहे थे। एमसीजी में तीन बार द्रविड़ बोल्ड हो गए थे हालांकि इनमें से एक नोबॉल थी।
द्रविड़ इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आफ साइड के स्ट्रोक खेलते समय उनके बल्ले और पैड के बीच खाली जगह क्यों छूट जाती है। दूर से देखने से लग रहा था कि पैनी ने द्रविड़ को बताया कि वह ड्राइव करते समय ज्यादा नहीं झुक रहे हैं जबकि फ्लैचर चाहते थे फारवर्ड शॉट खेलते समय उनका शरीर और कंधा एक ही दिशा में आगे बढ़ें।
भारतीय टीम आज सुबह नौ बजे मैदान पर पहुंच गई थी और तुरंत ही कड़े अभ्यास में जुट गई। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस बीच मजाक करने से भी नहीं चूके। जब फ्लैचर नेट पर उनकी तकनीक पर गौर करने के लिए करीब आए तो दिल्ली के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘यह क्या हो रहा है। मैं गेंद को नहीं देख पा रहा हूं।’’ जब चिंतित फ्लैचर और करीब आए तो सहवाग बुदबुदाए, ‘‘यह पिछली रात की वजह से है।’’ फ्लैचर इसके बाद तुरंत ही वहां से हट गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं