विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2013

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने मुझे ज्यादा भावुक कर दिया था : द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने मुझे ज्यादा भावुक कर दिया था : द्रविड़
फाइल फोटो।
नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ के खेल के पारंपरिक प्रारूप में भारत के एम्बेसडर रहे हैं और अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कहा कि उनका पहला प्यार ‘टेस्ट क्रिकेट’ ही था।

द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या वह राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 फाइनल के दौरान अपने पेशेवर करियर के अंतिम मैच के दौरान भावुक हो गए थे तो उन्होंने कहा, ‘यह कुछ तरीकों से भावनात्मक था। जब आप टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते तो आप काफी भावुक महसूस करते हो।’

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले द्रविड़ ने कहा, ‘इस टीम की अगुवाई करना शानदार था। फ्रेंचाइजी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, भावुक, राहुल द्रविड़, Rahul Dravid, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com