विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

शिखर एंड कंपनी के चक्कर में बुरे 'फंसे' राहुल द्रविड़, VIDEO में करना पड़ा डांस मूव फिर खुद ही हंसने लगे

वीडियो के अंत में राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों की तरह ही एक्ट कर रहे हैं.  अपने एक्ट पर द्रविड़ खुद भी बाद में हंसने लगे. भारतीय टीम को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद पांच मैचों की एक टी20 सीरीज खेली जाएगी. 

शिखर एंड कंपनी के चक्कर में बुरे 'फंसे' राहुल द्रविड़,  VIDEO में करना पड़ा डांस मूव फिर खुद ही हंसने लगे
राहुल द्रविड़ भी टीम की जीत के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दिए
नई दिल्ली:

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में जीत हासिल करके वेस्टइंडीज दौरे के लिए उड़ान भर ली है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में होगी. शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके टीम में आते ही टीम का माहौल एकदम से बदल जाता है और खिलाड़ी अक्सर इंस्टाग्राम की वीडियो में दिखाई देने लगते हैं. 

लेकिन इस बार एक वीडियो में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी दिखाई दिए. द्रविड़ अक्सर इस  तरह की डांस एक्टिविटी से दूर ही रहत हैं लेकिन लगता है इस समय राहुल द्रविड़ भी टीम की जीत के बाद मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी एक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो के अंत में राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों की तरह ही एक्ट कर रहे हैं.  अपने एक्ट पर द्रविड़ खुद भी बाद में हंसने लगे. भारतीय टीम को 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद पांच मैचों की एक टी20 सीरीज खेली जाएगी. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: 

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (वीसी), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com