
Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ नहीं चाहते कि 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पर जरूरत से ज्यादा फोकस किया जाए, लेकिन उन्हें भी एहसास है कि यह अब उनके नियंत्रण में नहीं है. स्टार स्पोर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बार-बार वैभव पर सवाल पूछे गए, तो यह साफ हो गया कि यह होनहार खिलाड़ी अब लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहेगा. राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ समय तक लोगों की नजर उस पर बनी रहेगी. लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं और मैं इसे रोक नहीं सकता. मैं यहां बातचीत के लिए आया हूं और मुझसे केवल वैभव को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह वैभव के लिए चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है, लेकिन रोमांचक भी. मैं जरूर चाहूंगा कि उस पर ज्यादा दबाव न डाला जाए, लेकिन मुझे पता है कि ऐसा होगा नहीं.” द्रविड़ ने यह भी माना कि भारत में एक युवा क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है, जिससे कोई बच नहीं सकता. “हम जानते हैं कि ऐसा होना तय है, इसलिए हम उसे इस स्थिति को संभालने में मदद कर रहे हैं,” उन्होंने कहा.
भारत के पूर्व अंडर-19 कोच द्रविड़, जो पहले ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं, ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी को खास क्या बनाता है. उन्होंने कहा, “इतनी कम उम्र में दबाव में भी निर्भीक होकर खेलना अद्भुत है. वह बिना डरे खेलता है और उसके पास शानदार शॉट्स की विविधता है. जैसे-जैसे टीमें उसकी रणनीति समझेंगी, उसे खुद को और बेहतर बनाना होगा.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैभव की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसमें वह द्रविड़ की सराहना करता है. लेकिन द्रविड़ ने विनम्रता से इसका श्रेय लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, “उसकी सफलता का असली श्रेय उसी को जाता है. मेरा इसमें कोई बड़ा योगदान नहीं है. उसके पिता ने उसका काफी साथ दिया है और राजस्थान रॉयल्स में भी बहुत से लोग उसके विकास में योगदान दे रहे हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं