IPL 2022: पंजाब और हैदराबाद की टक्कर, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, 28th Match Preview: शानदार तरीके से वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में पंजाब किंग्स से (PBKS vs SRH IPL) भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपनी तीन मैचों की जीत की लय बरकरार रखने की होगी

IPL 2022: पंजाब और हैदराबाद की टक्कर, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

पंजाब और हैदराबाद की टक्कर

Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, 28th Match Preview: शानदार तरीके से वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में पंजाब किंग्स से (PBKS vs SRH IPL) भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपनी तीन मैचों की जीत की लय बरकरार रखने की होगी. कुछ टीमें छह छह अंक जुटा चुकी हैं लेकिन हैदराबाद और पंजाब की टीम प्लेऑफ की दौड़ में खुद को आगे रखने के लिये दो अहम अंक जुटाना चाहेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था लेकिन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ वापसी की और वह अपने प्रदर्शन में सुधार बरकरार रखना चाहेगी. Virat interviews Dinesh Karthik: भारत के लिए फिर से खेलना चाहते हैं कार्तिक, सुनकर कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर मनोबल बढ़ाने वाली 12 रन की जीत दर्ज की और सनराइजर्स हैदराबाद निश्चित रूप से जानती है कि मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम को हराना मुश्किल होगा जो तीसरे स्थान पर काबिज है. सनराइजर्स की सभी तीन जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए आयी है और हर बार उन्हें एक नया नायक मिला. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच विजयी पारियां खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विफल रहे. मुंबई इंडियंस की लगातार 6 हार से टूटे कप्तान रोहित शर्मा, चौंकाते हुए बोले- कन्फ्यूज्ड हो गया हूं..'

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें


पंजाब किंग्स संभावित XI
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

पिच रिपोर्ट
आजका मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम  (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यहां कि पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.  KL Rahul ने सेंचुरी लगाने पर कान बंद कर लिया, तो अथिया और सुनील शेट्टी ने भी ऐसे किया रिएक्ट

किसपर रहेगी नजर (X फैक्टर)
हैदराबाद टीम की ओर से आजके मैच में एक्स फैक्टर की भूमिका अभिषेक शर्मा निभा सकते हैं. पिछले मैच में कमाल करने वाले राहुल त्रिपाठी पर भी नजर रहेगी.  एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं. उमरान मलिक, टी नटराजन और भुवी भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब किंग्स की ओर से सबसे बड़ा एक्स फैक्टर लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो हैं जो मैच को बदलने में माहिर हैं. जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ पर भी टीम के लिए अहम है. (भाषा के इनपुट के साथ)