दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का ये डबल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रनों से शिकस्त दे दिया| तो दूसरे मैच में दिल्ली ने पंजाब को 14 गेंदों पहले 7 विकटों से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान प्राप्त कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब कल एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात| कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक अगरवाल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| मयंक ने आते पहले कहा कि लोकेश राहुल को अपेंडिक्स हुई है जिसका उपचार होने वाला है| आगे कहा कि इस मुकाबले पर अगर नज़र डाले तो इस पिच पर किसी एक बलेबाज़ को अंत तक खेलना था, आज मेरा दिन था तो मैं ऐसा करने में कामयाब रहा| हाँ मैं भले ही शतक से चूक गए वो मुझे उतना नहीं खलेगा लेकिन हम दो अंक नहीं हासिल कर पाए वो ज्यादा तकलीफ पहुंचा रहा है| हरप्रीत ब्रार पर कहा कि वो काफी अच्छा टैलेंट हैं और जिस तरह से उन्होंने पिछले मुकाबले में खेला और आज यहाँ प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है|


मैच जीतकर बात करने आये दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर अपना कब्ज़ा कर लिया| आगे ऋषभ पंत ने कहा कि शिखर भाई और पृथ्वी ने काफी शानदार शुरुआत दिया जिसके कारण हम आसानी से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सके| चेज़ करना अभी हमारी टीम के लिया सही साबित हो रहा है| आगे कहा कि हमारे कुछ मुकाबले कोलकाता में भी होने हैं और उसके लिए क्या सही टीम होगी उसपर विचार किया जाएगा|

पुरस्कार वितरण समारोह के लिए बने रहिये हमारे साथ, जल्द ही हाज़िर होंगे...

पंजाब के भी आज कप्तान बदले लेकिन किस्मत नही बदली!!! 166 रन बोर्ड पर तो खड़ा करने में कामयाब रही पंजाब लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से अहमदाबाद के मैदान पर डिफेंड करने से रही महरूम| इसी बीच पंजाब के नए कप्तान मयंक अगरवाल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें से उनके लिए मेरेडिथ, हरप्रीत और जॉर्डन के हाथ 1-1 विकेट आई| कुछ ख़राब फ़ैसले और ढीली गेंदबाज़ी ने पंजाब को जीत से काफ़ी दूर रखा| शुरुआत में विकेट नही चटकाने का खामियाज़ा अंत में उन्हें हार के साथ झेलना पड़ा|

हालाँकि उनके बाद स्टीव स्मिथ (24) ने गब्बर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाया और टीम को जीत की ओर ले गए| इसी बीच स्मिथ एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे| अंत में शिखर धवन (69) के साथ मिलकर शिमरॉन हेटमायर (16) ने तूफ़ानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और टीम को बड़े इत्मीनान से लक्ष्य के पार पहुँचाया|

बेफिक्र शिखर फिर से बने दिल्ली के जीत के मंत्र!!! दिल्ली के दिलेरों ने दिखाया अपना एक बार फिर से दम!! गब्बर का चला एक बार फिर से बल्ला| शिखर धवन की दमदार पारी की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 14 गेंदों पहले 7 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्ज़ा कर लिया| 167 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई पंत की सेना ने शुरुआत बेहतरीन अंदाज़ में किया| पहला झटका दिल्ली को पृथ्वी शॉ (39) के रूप में 63 के स्कोर पर लगा लेकिन तबतक दिल्ली को एक शानदार शुरुआत मिल चुकी थी|

17.5 ओवर (1 रन) एक और वाइड और इसी के साथ दिल्ली ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत गई| 14 गेंदों पहले ही मुकाबले को समाप्त कर दिया| इस दो बहुमूल्य अंक के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे थे ये गेंद जो हेटमायर की पहुँच से काफी दूर थी| बल्ले से तो नहीं लेकिन अतिरिक्त से आये विनिंग रन्स|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!! स्कोर बराबर!!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे ये गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (4 रन) पहले दो छक्का और अब ये चौका!! जीत से महज़ दो रन दूर दिल्ली| इस गेंद को वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ करारा शॉट जड़ दिया और चौका हासिल हुआ| फुल डालने का प्रयास था लेकिन रेंज में डाल बैठे गेंद| PBKS vs DC: Match 29: Shimron Hetmyer hits Riley Meredith for a 4! DC 165/3 (17.4 Ov). Target: 167; RRR: 0.86

17.3 ओवर (6 रन) एक और छक्का!!! अब लक्ष्य से महज़ 6 रन दूर दिल्ली| इस गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया जहाँ से पूरे के पूरे छह रन मिल गए| हेटमायर ऑन फायर!!! PBKS vs DC: Match 29: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Riley Meredith. DC 161/3 (17.3 Ov). Target: 167; RRR: 2.4

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बहुत बढ़िया शॉट सामने की तरफ| गेंद थी स्लॉट में और गई हेटमायर के प्लाट में!!! अगला पैर गेंद की लाइन से हटाया और सामने की तरफ मार दिया| गेंद और बल्ले का इतना बेहतरीन संपर्क हुआ कि बॉल सीधा साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिरी| PBKS vs DC: Match 29: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Riley Meredith. DC 155/3 (17.2 Ov). Target: 167; RRR: 4.50

17.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड पर स्वीप लगाते हुए धवन ने सिंगल हासिल किया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पुल मारने गए थे इस गेंद को हेट मायर लेकिन बल्ला पहले ही चला बैठे| गेंद ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई और मिड ऑफ़ की तरफ गई जहाँ से कोई रन नहीं मिल पाया| 18 गेंद 19 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला और धवन ने सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कप्तान ने पकड़ा कप्तान का कैच| 14 रन बनाकर पन्त लौटे पवेलियन| शॉट मारते वक़्त बल्ला भी हाथ से छूट गया| मिड ऑफ़ पर खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| मुकाबले को जल्दी खत्म करना चाहते थे पन्त शायद इसलिए बड़ा शॉट लगाने चले गए| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बड़े शॉट के लिए गए और बल्ला हाथ से छूटकर लेग साइड पर गया और बॉल ऑफ़ साइड पर| 147/3 दिल्ली| PBKS vs DC: Match 29: WICKET! Rishabh Pant c Mayank Agarwal b Chris Jordan 14 (11b, 1x4, 1x6). DC 147/3 (16.3 Ov). Target: 167; RRR: 5.71

16.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को कवर्स की तरफ चिप किया और सिंगल के अपना छोर बदला|

16.1 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को धवन ने आगे आकरे लेग साइड पर पुल कर दिया जहाँ से भागकर दो रन हासिल किये|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 24 गेंदों पर 23 रनों की दरकार| पॉइंट की दिशा में गेंद को कट किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

15.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए गेंद को रोका, तबतक बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

15.4 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

15.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप धवन द्वारा| शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई लेकिन एक रन का मौका बन गया था वहां पर|

15.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पन्त ने इस गेंद को चतुराई के साथ लेग साइड पर खेला| एक ही रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ धवन ने इस गेंद को पंच करते हुए एक आसान सा सिंगल हासिल किया|

मैच रिपोर्ट