 
                                            14.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
14.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुश कर दिया जहाँ से एक रन हो गया|
14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
14.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में समझदारी के साथ गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
        14.1 ओवर (6 रन)        छक्का!!! आगे आकर शारुख खान ने गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|         
    
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से गैप नहीं हासिल हुआ|
13.5 ओवर (0 रन) एक और बार गेंद को टर्न के साथ खेलना चाहा लेकिन इस बार उसे गैप में नहीं मार सके|
13.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से गैप मिला और सिंगल भी हासिल हुआ|
13.2 ओवर (0 रन) इस बार अपनी ही गेंद पर शानदार फील्डिंग करते हुए जाडेजा ने रन रोक दिया|
13.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन हुआ|
12.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
12.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए 1 रन पूरा किया|
12.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेलकर 1 रन निकाला|
12.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए सिंगल लिया|
मुरुगन अश्विन बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
        12.1 ओवर (0 रन)        आउट!!! क्लीन बोल्ड!! एक और विकेट पंजाब की गिरती हुई| 15 रन बनाकर रिचर्डसन भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्पिन गेंद थी जो लेंथ में थोड़ी छोटी| उसे बैकफुट से जाकर पुल मारने गए| गेंद थोड़ा नीची रही और बल्लेबाज़ के बल्ले को बीट करती हुई नीचे से मिडिल स्टम्प उड़ा गई| उतनी छोटी गेंद थी नहीं जिसे पुल बनाकर मारने चले गए थे बल्लेबाज़ और अब खामियाजा भुगदना पड़ा| 57/6 पंजाब|         
    
11.6 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए आगे की ओर आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला जहाँ से एक रन हासिक हो सका|
11.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर आगे डाली हुई गेंद को खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद रन का मौका नही बन पाया|
        11.4 ओवर (4 रन)        चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया| गैप में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद नही| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|         
    
11.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
11.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक साढ़े हुए ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को मोड़ा और रन हासिल कर लिया|
10.5 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को टर्न के साथ मोड़ा लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
10.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मोइन के इस ओवर से आता हुआ|
10.3 ओवर (1 रन) एक और कसी हुई लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने गैप में ढकेला और रन हासिल किया|
10.2 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
10.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
 
    
14.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|