विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

IPL 2022 Auction : इन 5 खिलाड़ियों को खरीदकर PBKS बदल सकती है अपनी तकदीर

14 साल के आईपीएल के इतिहास में यह टीम सिर्फ दो बार टॉप 4 में पहुंच पाई है. पंजाब की टीम इस बार ऑक्शन के बाद एक नई शुरुआत करना चाहेगी.

IPL 2022 Auction : इन 5 खिलाड़ियों को  खरीदकर PBKS बदल सकती है अपनी तकदीर
14 साल के आईपीएल के इतिहास में ये टीम सिर्फ दो बार टॉप 4 में पहुंच पाई है
नई दिल्ली:

इस बार आईपीएल ऑक्शन में पंजाब की टीम के पास सबसे बड़ा पर्स है क्योंकि इस टीम ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एक बार भी पंजाब की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है या यू कहें कि आईपीएल इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन इसी टीम का रहा है तो भी कुछ गलत नहीं होगा. 

यह पढ़ें- IPL 2022 Auction: सीएसके की नजर में होंगे ये 5 खिलाड़ी, खरीदने के लिए लगा सकती बोली

14 साल के आईपीएल के इतिहास में ये टीम सिर्फ दो बार टॉप 4 में पहुंच पाई है. पंजाब की टीम इस बार ऑक्शन के बाद एक नई शुरुआत करने जा रही है. हालांकि उनके सबसे बड़े खिलाड़ी केएल राहुल का पंजाब रिटेन करने में कामयाब नहीं हो पाई, केएल राहुल को लखनऊ की नई टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) ने खरीद लिया है और अपनी टीम का कप्तान बनाया है.  आईपीएल नीलामी से पहले पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ ऐसी है :-

पंजाब किंग्स (शेष पर्स - 72 करोड़ रुपये)-

मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये)
अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

चलिए आपको बताते हैं हमारे हिसाब से पंजाब की टीम इन खिलाड़ियों को लगभग इतने रूपयों में अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

1) जेसन रॉय (अधिकतम 7 करोड़ रुपये): पंजाब किंग्स को अब एक अनुभवी ओपनर बल्लेबाज की जरुरत है जो उन्हें अच्छी शुरुआत दे सके. जेसन रॉय अच्छी पसंद हो सकते हैं. PBKS इस खिलाड़ी पर इतने रूपये तो खर्च कर ही सकता है.  

igfcuvi

Photo Credit: AFP

2. दिनेश कार्तिक (अधिकतम 3 करोड़ रुपये) : - यकीनन कार्तिक की उम्र उनके आगे के रास्ते मुश्किल करती हुई नजर आती है लेकिन उनका अनुभव और फिटनेस कहीं इस बात को कभी उजागर नहीं होने देता .केकेआर में उनकी कप्तानी का अनुभव पूरी दुनिया ने देखा.

dinesh karthik ipl

Photo Credit: AFP

भारतीय खिलाड़ी के रूप में दिनेश कार्तिक 3 करोड़  रूपयों में भी अगर पंजाब को मिलते हैं तो एक अच्छी च्वाइस साबित हो सकते हैं. 

3. मोहम्मद नबी (अधिकतम 2 करोड़ रुपये):- टी20 खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद नबी एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं. पावर प्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता वाले इस खिलाड़ी को किसी भी टीम में लोअर ओर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.

jgd77m4g

Photo Credit: Instagram

इसलिए 2 करोड़ रुपयों में नबी पंजाब के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. 

4. लॉकी फरगुसन (अधिकतम 5 करोड़ रुपये):  इन्होंने पिछले दो सीजन से सभी को काफी प्रभावित किया है. केकेआर के लिए यह खिलाड़ी कई मौकों पर  बल्ले से भी कमाल दिखा चुके हैं. इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम पांच करोड़ में भी खरीदकर नुकसान में नहीं रहने वाली है. 

3kht1fus

5. स्टीव स्मिथ (अधिकतम 4 करोड़ रुपये) - पंजाब को एक कप्तान की जरूरत है और अपने अच्छे खासे अनुभव ने स्टीव स्मिथ पंजाब को अभी सस्ते में मिल सकते हैं क्योंकि अभी उनकी फॉर्म टी20 में उतनी अच्छी दिखाई नहीं पड़ती जितनी कुछ सालों पहले थी तो ऐसे में

6i0q05qg

इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को खरीदने का पंजाब के पास अच्छा मौका होगा. 

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com