PBKS IPL 2025 Full Player List: पंजाब किंग्स (Punjab Kings): आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 119.65 करोड़ रुपये खर्च करके एक मजबूत टीम बनाई है. 25 खिलाड़ियों में से पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडरों को खरीदने पर ज्यादा फोकस किया है, जो एक सही रणनीति मालूम पड़ती है. फ्रेंचाइजी के पास कप्तान नहीं थे, तो टीम ने श्रेयस अय्यर पर दिल खोलकर पैसा खर्च किया है. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ देकर टीम में शामिल करने में सफता पाई है. अय्यर के अलावा टीम ने युजवेंद्र चहल के लिए भी खजाना खोला है. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में दो अनकैप्ड प्लेयर शशांक सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था.
#𝐒𝐚𝐝𝐝𝐚𝐒𝐪𝐮𝐚𝐝 🔒❤️#IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/Mxppagzd4Z
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 25, 2024
खिलाड़ियों की संख्या 25/25 (8 विदेशी)
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उनके नए कप्तान होने की संभावना है. उनके नए कोच रिकी पोंटिंग का प्रभाव उनके आठ विदेशी खिलाड़ियों में से दिखा है. ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 5 ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.
सर्वश्रेष्ठ 12 (प्रभावशाली खिलाड़ी सहित): 1 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 2 प्रभसिमरन सिंह, 3 मार्कस स्टोइनिस, 4 श्रेयस अय्यर (संभावित कप्तान), 5 ग्लेन मैक्सवेल, 6 नेहल वढेरा, 7 शशांक सिंह, 8 मार्को जानसन, 9 हरप्रीत बराड़, 10 यश ठाकुर/कुलदीप सेन/विजयकुमार वैश्य, 11 अर्शदीप सिंह, 12 युजवेंद्र चहल
टीम इस प्रकार है
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह (बरकरार), नेहल वढेरा, हरनूर सिंह पन्नू, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश
विकेटकीपर: जोश इंग्लिस, विष्णु विनोद, प्रभसिमरन सिंह (RTM)
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानेसन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई , आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे
स्पिनर: युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे
तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह (RTM), लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाक, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट
एक्स फैक्टर- टीम का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर ऑलराउंडर रहे हैं. टीम ने 8 ऑलराउंडरों को खरीदकर टीम में शामिल किया है. यानी इस बार पंजाब किंग्स आक्रमक अंदाज में नजर आने वाली है. इस बार के ऑक्शन में यकीनन रिकी पोंटिंग का प्रभाव देखने को मिला है.
कमी क्या रही- पंजाब किंग्स के टीम के देखने से पता चलता है कि टीम ने सही रणनीति के साथ ऑक्शन में भागीदारी की थी. अय्यर को खरीदकर उन्होंने कप्तान के पेच को खत्म कर दिया है. मीडिल ऑर्डर में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर खुद एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पारी को संभालने का काम करते हैं. इस टीम में अय्यर जैसे एक और पिच पर टिकने वाले बल्लेबाज होने चाहिए थे. इसकी कमी खल सकती है.
पंजाब किंग्स की परफेक्ट संभावित प्लेइंग- प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानेसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक
रेटिंग- 5 में से 4 स्टार
ये भी पढ़ें- T-क्रिकेट में चमत्कार, 7 रन पर ऑल आउट हुए टीम, 264 रन से मिली जीत जीत.. इस टीम ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं