विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

शाहिद अफरीदी ने किया वह कारनामा जो PSL में इससे पहले कभी नहीं हुआ, देखें VIDEO

शाहिद अफरीदी के प्रशंसक केवल पाकिस्‍तान ही नहीं, दुनियाभर में हैं. गेंद पर प्रहार करने की जबर्दस्‍त क्षमता के कारण उन्‍हें 'बूम-बूम अफरीदी' का नाम मिला हुआ है.

शाहिद अफरीदी ने किया वह कारनामा जो PSL में इससे पहले कभी नहीं हुआ, देखें VIDEO
PSL में जोरदार प्रदर्शन से शाहिद अफरीदी हर किसी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफरीदी ने चार गेंदों पर लगातार छक्‍के लगाए
इसके बावजूद मुकाबला हार गई कराची किंग्‍स
पीएसएल में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं अफरीदी
शाहिद अफरीदी के प्रशंसक केवल पाकिस्‍तान ही नहीं, दुनियाभर में हैं. गेंद पर प्रहार करने की जबर्दस्‍त क्षमता के कारण उन्‍हें 'बूम-बूम अफरीदी' का नाम मिला हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके अफरीदी इस समय पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कभी वे अपने कैच से लोगों के दिलों को जीत रहे हैं तो कभी गेंदबाजी या फिर बल्‍लेबाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं. अफरीदी ने अब ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है जो इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग में कभी नहीं हुआ. उन्‍होंने कराची किंग्‍स की ओर से पेशावर जाल्‍मी के खिलाफ यह कमाल किया. वैसे अफरीदी की इस जोरदार बैटिंग के बावजूद कराची को मैच में 44 रन की हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: अफरीदी की जादुई गेंद देख घबरा गया बल्लेबाज, कुछ इस तरह छोड़ा विकेट..
 
मैच में कराची के सामने जीत के लिए 182 रन का टारगेट था. अफरीदी जब बैटिंग के लिए पहुंचे तो हर किसी की निगाह उन पर ही टिक गई थीं. उनके सामने 19 साल के पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज समीन गुल थे. अफरीदी ने गुल की गेंदों पर लगातार तीन छक्‍के लगाए. इसके बाद अगले ओवर में ऑफ स्पिनर लियान डॉसन की गेंद को भी उन्‍होंने छक्‍के के लिए बाउंड्री से बाहर पहुंचा दिया. अफरीदी पीएसएल के इतिहास में ऐसे पहले बल्‍लेबाज बन गए है जिन्‍होंने लगातार चार छक्‍के जमाए हैं.

यह भी पढ़ें:अफरीदी ने लपका ऐसा कैच कि हर कोई कर उठा वाह-वाह, देखें वीडियो...

हालांकि अफरीदी के प्रशंसकों की यह खुशी ज्‍यादा देर तक नहीं रही और डॉसन की गेंद पर एक और छक्‍का लगाने की कोशिश में शाहिद आउट हो गए. मैच में कराची की ओर से बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए लेकिन अफरीदी के अलावा अन्‍य बल्‍लेबाजों की ओर से उन्‍हें सहयोग नहीं मिला.

वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला कराची टीम को अपने विदेशी खिलाड़ि‍यों से मैच में उम्‍मीद थी लेकिन जो डेनले और कॉलिन इंग्राम बिना कोई रन बनाए आउट हो गए जबकि इयोन मोर्गन और रवि बोपारा भी बड़ा योगदान नहीं कर पाए. मोर्गन ने 5 और बोपारा ने 7 रन बनाए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com