विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने फिर मचाया गदर, वनडे मुकाबले में शतक ठोक विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत

Prithvi Shaw Century: साव ने नौ अगस्त को 153 गेंद में 244 (Prithvi Shaw Double Century) रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे.

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने फिर मचाया गदर, वनडे मुकाबले में शतक ठोक विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत
Prithvi Shaw Century

Prithvi Shaw Century vs Durham: पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी साव ने रविवार को यहां वनडे कप में फिर शतक जड़कर नार्थम्पटनशर को डरहम के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलायी. साव (Prithvi Shaw vs Durham) ने महज 76 गेंद में 15 चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 125 रन की पारी खेली जिससे नार्थम्पटनशर ने 198 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज ल्यूक प्रोक्टर (Luke Procter) ने नौ ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके जिससे नार्थम्पटनशर ने डरहम को 43.2 ओवर में महज 198 रन पर समेट दिया. सलामी बल्लेबाज साव के तू्फानी शतक से नार्थम्पटनशर ने यह लक्ष्य सिर्फ 25.2 ओवर में हासिल कर लिया. रॉब कियोग ने साव का साथ निभाते हुए 40 गेंद में 42 रन बनाये.

मुंबई के बल्लेबाज साव ने नौ अगस्त को 153 गेंद में 244 (Prithvi Shaw Double Century) रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे. इस मैच में नार्थम्पटनशर ने समरसेट को 87 रन से हराया था. साव ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था. वह भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे हैं. वह पिछले महीने दलीप ट्राफी में पश्चिम क्षेत्र की तरफ से खेले थे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके.

--- ये भी पढ़ें ---

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com