
Prithvi Shaw: मुंबई के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस महीने के अंत में दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy 2023) दिलीप ट्राफी के बाद इस टीम के लिए खेल सकते हैं पृथ्वी शॉ Trophy) की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर के लिए खेल सकते हैं. इस समय यह 23 साल का खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है और उनके करीबी लोगों नें उन्हें अपनी तकनीक में सुधार के लिए ब्रिटेन में खेलने की सलाह दी है ताकि वह लगातार मैच खेलकर फॉर्म में वापसी कर सकें. इस क्रिकेटर के करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, पृथ्वी पश्चिम क्षेत्र के लिए दलीप ट्राफी की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद रवाना हो जायेगा.
अगर सब सही रहता है तो उसके 19 से 22 जुलाई तक समरसेट के खिलाफ खेलने की उम्मीद है. '' अगर वह ब्रिटेन जाते हैं तो वह 24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्राफी (Deoghar Trophy) अंतर क्षेत्रीय वनडे प्रतियोगता में नहीं खेल पायेंगे, लेकिन उम्मीद है कि बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी उन्हें ब्रिटेन में खेलने की अनुमति दे देंगे जहां उन्हें भारत की तुलना में बेहतर गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने को मिलेगा.
अगर एक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहा है और उसे काउंटी अनुबंध मिलता है तो बीसीसआई आमतौर पर उसे अनापत्ति पत्र (एनओसी) प्रदान कर देता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर
* T20 Blast: शाहीन अफरीदी का गदर, एक ही ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर मचाई खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं