भारत के गणतंत्र दिवस और ऑस्ट्रेलिया डे के मौके पर टीम इंडिया का सामना मेज़बान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ट्राई सीरीज़ के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िदा रखने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत ज़रूरी है।
इंग्लैंड से बुरी तरह हारने के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं। ऑपशनल ट्रेनिंग के दिन भी भारत के लगभग सारे खिलाड़ी सिडनी के मैदान में मौजूद थे। टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री भी छुट्टियों से लौट आए हैं।
तैयारियों पर नज़र रखने के लिए दो चयनकर्ता भी मैदान पहुंचे रोजर बिन्नी और विक्रम राठौर ने नेट्स में खिलाड़ियों से बात की।
इस दौरे पर सबसे ज्यादा चिंता तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर है, जो टेस्ट के बाद वनडे में भी बेअसर साबित हो रहे हैं। हालांकि नेट्स में ईशांत शर्मा ने जमकर पसीना बहाया और लगा कि वह चोट से उबर कर सिडनी में वनडे खेलेंगे। ईशांत की कमी टीम इंडिया को पिछले दो वनडे मैचों में काफी खली है। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी गेंदबाज़ी का अभ्यास किया, हालांकि उनके इस सीरीज़ में खेलने की संभावना कम है।
अगला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर है, जहां का भारत का रिकॉर्ड उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है। टीम इंडिया ने सिडनी में 16 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली, जबकि 12 में हार।
टीम के सामने परेशानियां कई है। जीत दौरे पर अभी तक नहीं मिली है। वर्ल्ड कप से पहले अगर जीत नहीं मिली, तो टीम इंडिया के लिए खिताब बचाने के चुनौती मनोवैज्ञानिक रूप से और बड़ी हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं