
मुंबई वनडे मैच में टॉम लाथम और रॉस टेलर ने 200 रन की साझेदारी की थी (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा-भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट लगाऊंगा
- मैंने अपने पूरे करियर में स्वीप शॉट खूब खेले हैं
- ऊंचे शॉट खेलने के बजाय मुझे यह आसान लगाता है
भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम विश्वास से भरी हुई है. इस मैच में नाबाद शतक जमाकर जीत में अहम योगदान देने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी टीम खास रणनीति अपनाएगी. लाथम ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ 'लप्पे' लगाने की बजाय स्वीप शॉट खेलना पसंद करेंगे.गौरतलब है कि लाथम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेले थे.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
पिछले साल कीवी टीम के भारत दौरे पर अच्छे रन बनाने वाले लाथम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा,‘ दूसरों को ऊंचे शॉट खेलना आसान लगता है. अलग-अलग हालात में अलग रणनीति बनानी जरूरी होती है.’ उन्होंने कहा,‘सफलता की कुंजी के बारे में कुछ नहीं कह सकता. हमने काफी तैयारियां की है और स्पिन पर फोकस किया है. पिछले साल भी हम यहां खेले थे और इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को खेलते देखा है.मैने स्पिनरों का सामना करने की बहुत तैयारी की है.’
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com