विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2017

Ind vs NZ: टॉम लाथम ने बताया, 'भारतीय स्पिनरों के खिलाफ वे किस तरह की रणनीति अपनाएंगे'

भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद न्‍यूजीलैंड की टीम विश्‍वास से भरी हुई है. इस मैच में नाबाद शतक जमाने वाले न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी टीम खास रणनीति अपनाएगी.

Ind vs NZ: टॉम लाथम ने बताया, 'भारतीय स्पिनरों के खिलाफ वे किस तरह की रणनीति अपनाएंगे'
मुंबई वनडे मैच में टॉम लाथम और रॉस टेलर ने 200 रन की साझेदारी की थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्‍वीप शॉट लगाऊंगा
मैंने अपने पूरे करियर में स्‍वीप शॉट खूब खेले हैं
ऊंचे शॉट खेलने के बजाय मुझे यह आसान लगाता है
पुणे: भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद न्‍यूजीलैंड की टीम विश्‍वास से भरी हुई है. इस मैच में नाबाद शतक जमाकर जीत में अहम योगदान देने वाले  न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी टीम खास रणनीति अपनाएगी. लाथम ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ 'लप्पे' लगाने की बजाय स्वीप शॉट खेलना पसंद करेंगे.गौरतलब है कि लाथम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेले थे.लाथम ने दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्‍या पर कहा,‘हर कोई अलग-अलग हालात में स्पिन को अलग तरीके से खेलता है. भारतीयों का तरीका अलग है. वे इन हालात में खेलने के आदी हैं और उन्होंने अपना खेल दिखाया.’ कीवी बल्‍लेबाज ने कहा, ‘मैंने अपने पूरे कैरियर में स्वीप शॉट खेले हैं. ऊंचे शॉट खेलने के बजाय मुझे यह शॉट आसान लगता है.’

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
पिछले साल कीवी टीम के भारत दौरे पर अच्छे रन बनाने वाले लाथम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा,‘ दूसरों को ऊंचे शॉट खेलना आसान लगता है. अलग-अलग हालात में अलग रणनीति बनानी जरूरी होती है.’ उन्‍होंने कहा,‘सफलता की कुंजी के बारे में कुछ नहीं कह सकता. हमने काफी तैयारियां की है और स्पिन पर फोकस किया है.  पिछले साल भी हम यहां खेले थे और इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को खेलते देखा है.मैने स्पिनरों का सामना करने की बहुत तैयारी की है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: