
अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक बनाया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलिया टीम
वॉर्नर बड़ी पारी नहीं खेल सके, 25 रन बनाकर आउट हुए
मैच में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन नवदीप सैनी ने दोनों ओपनर वॉर्नर और रेनशॉ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को झटके दिए. वार्नर ने 25 और रेनशॉ ने 11 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को सैनी ने विकेटकीपर ईशान किशन से कैच कराया. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत 'ए' को अगली सफलता से वंचित रखा. कप्तान स्टीव स्मिथ 107 रन बनाने के बाद रिटायर हुए जबकि शॉन मार्श ने 104 रन बनाने के बाद रिटायर होने का फैसला किया. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्श की शतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया टीम का दिन का आखिरी विकेट हैंड्सकोंब के रूप में गिरा जिन्हें हार्दिक पांड्या ने प्रियंक पंचाल से कैच कराया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर और रेनशॉ ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. पारी के नौवें ओवर में नवदीप सैनी भारत 'ए' के लिए पहली सफलता लेकर आए जब उन्होंने वॉर्नर को विकेटकीपर ईशान किशन से कैच करा दिया. वॉर्नर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. टीम का दूसरा विकेट रेनशॉ के रूप में गिरा जिन्होंने 41 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए और नवदीप-ईशान कांबिनेशन का ही शिकार बने.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान) , डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंडस्कांब, जे.बर्ड, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकीफे, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन.
भारत 'ए' : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, कृष्णप्पा गोथम, अशोक डिंडा, एस.नदीम और नवदीप सैनी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभ्यास मैच, ऑस्ट्रेलिया, भारत ए, हार्दिक पांड्या, डेविड वॉर्नर, बैटिंग, Practice Match, India A, Australia, Hardik Pandya, David Warner, Batting, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, शतक, Steven Smith, Shaun Marsh, Century