विज्ञापन

Prabath Jayasuriya: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए प्रभात जयसूर्या, महज 17 मैचों में पूरी कर ली विकेटों की सेंचुरी

Prabath Jayasuriya Competed 100 Test Wickets In Just 17 Match: प्रभात जयसूर्या श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दिलरुवान परेरा को पीछे छोड़ा है.

Prabath Jayasuriya: इतिहास के पन्नों में अमर हो गए प्रभात जयसूर्या, महज 17 मैचों में पूरी कर ली विकेटों की सेंचुरी
Prabath Jayasuriya

Prabath Jayasuriya Competed 100 Test Wickets In Just 17 Match: प्रभात जयसूर्या ने इतिहास रच दिया है. वह श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर दिलरुवान परेरा के नाम दर्ज थी. जिन्होंने अपने 25वें टेस्ट मुकाबले में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया था, लेकिन बीते कल (28 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपना 17वां मुकाबला खेलते हुए जयसूर्या ने यह बड़ी उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. 

यही नहीं प्रभात जयसूर्या वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज लोहमन का नाम आता है. जिन्होंने महज 16 टेस्ट मैचों में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. 

लोहमन के बाद दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार गेंदबाजों का नाम आता है. जिन्होंने क्रमशः 17-17 मुकाबलों में 100 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम सिडनी बार्नेस, क्लेरी ग्रिमेट, यासिर शाह और प्रभात जयसूर्या है. 

बसे कम मैचों में 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के गेंदबाज 

जॉर्ज लोहमन - 16 टेस्ट - इंग्लैंड

क्लेरी टर्नर - 17 टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 

सिडनी बार्नेस - 17 टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 

क्लेरी ग्रिमेट - 17 टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 

यासिर शाह - 17 टेस्ट - पाकिस्तान 

प्रभात जयसूर्या - 17 टेस्ट - श्रीलंका 

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए हैं सबसे तेज 100 विकेट 

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने की खास उपलब्धि मौजूदा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. 38 वर्षीय अश्विन ने अपने 18वें टेस्ट मुकाबले में 100 विकेट के आंकड़े को छुआ था. 

यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी, बताया IPL 2025 में कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com