विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

पाकिस्तान में बिजली संकट, अंधेरे में डूबा देश

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान को रविवार सुबह बिजली संकट का सामना करना पड़ा और राजधानी इस्लामाबाद सहित कराची, पेशावर और क्वेटा जैसे प्रमख शहरों को अंधेरे में रहना पड़ा।

सिंध प्रांत के गुड्डो ऊर्जा संयंत्र में गड़बड़ी के कारण नेशनल ग्रिड से 500 किलोवाट बिजली प्रभावित हुई, जिसकी वजह से जामशोरो और बिन कासिम बिजली स्टेशनों को बंद करना पड़ा।

समाचार पत्र 'डॉन' की ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, बलुचिस्तान प्रांत में 17 जिलों में अचानक बिजली संकट पैदा हो गया।

क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (क्यूईएससीओ) के अधिकारियों के अनुसार, गुड्डो से क्वेटा की ट्रांसमिशन लाइन बाधित हुई है।

क्वेटा और अन्य 16 जिलों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। क्यूईएससीओ के अधिकारियों ने कहा कि 220 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन का संचालन बंद है। पिशिन, खुजदर, मस्तुंग, कालात, सिबी, बोलन और दूसरे इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बंद है।

इससे पहले शनिवार को तेल की कमी के कारण देश में बिजली संकट उत्पन्न हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में बिजली संकट, बिजली संकट, Power Outage, Power Outage In Pakistan, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com