विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

स्‍वच्‍छता मिशन : पीएम मोदी की ओर से किए गए ट्वीट का विराट कोहली ने दिया यह जवाब..

स्‍वच्‍छता मिशन : पीएम मोदी की ओर से किए गए ट्वीट का  विराट कोहली ने दिया यह जवाब..
विराट कोहली (फाइल फोटो)
स्‍वच्‍छता अभियान में टीम इंडिया की भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्‍तान विराट कोहली की सराहना की है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है, "डियर कोहली, मैंने एक न्यूज चैनल पर आपको क्लीन इंडिया कैम्पेन से जुड़ा देखा, आपकी यह छोटी-सी कोशिश सभी को प्रेरित करेगी.

स्‍वच्‍छता मिशन के लिए पीएम के इस ट्वीट पर कोहली ने भी नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया है. अपने जवाबी ट्वीट ने टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान ने लिखा, धन्यवाद सर! हम सभी इस देश को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आपसे मिली तारीफ से गर्व महसूस कर रहा हूं."
  गौरतलब है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली ने शुक्रवार को यहां ग्राउंड पर कूड़ा साफ किया. उन्होंने मैदान पर पड़ी कुछ बोतलों को उठाकर एक ड्रम में डाला. यह खबर मीडिया में आते ही नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'आपके इस काम से लोग इन्सपायर होंगे।'

इससे पहले कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान भी ईडन गार्डंस पर टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और अन्‍य सदस्‍यों ने साफ-सफाई की मुहिम में भागीदारी करते हुए कचरा साफ किया था. बीसीसीआई अध्‍यक्ष और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर भी इस मिशन का हिस्‍सा बने थे. उन्‍होंने सफाई करते हुए अपना फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍वच्‍छता अभियान, टीम इंडिया, विराट कोहली, पीएम नरेंद्र मोदी, Swachchhata Mission, Team India, Virat Kohli, PM Narendra Modi