PM Narendra Modi congratulated Team India: टी20 वर्ल्ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हुए उनके प्रदर्शन को खूब सराहा है. यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी और प्रदर्शन की भी प्रशंसा की है. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की रणनीति का कोई तोड़ नहीं रहा. यही वजह है कि देश के पीएम भी उनकी अगुवाई से काफी गदगद हैं.
फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा. टूर्नामेंट में रनों के लिए जूझ रहे किंग कोहली ने फाइनल मुकाबले में 76 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. विराट के इस प्रदर्शन को देख पीएम मोदी भी मंत्रमुग्ध हो गए. यही वजह है कि उन्होंने कोहली के तारीफ के कसीदे पढ़े हैं.
Dear @imVkohli,
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
Glad to have spoken to you. Like the innings in the Finals, you have anchored Indian batting splendidly. You've shone in all forms of the game. T20 Cricket will miss you but I am confident you'll continue to motivate the new generation of players. pic.twitter.com/rw8fKvgTbA
पीएम मोदी ने अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या की दमदार गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच की भी सराहना की है. इसके अलावा टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से कहर बरपाती गेंदबाजी की. उसकी भी उन्होंने जमकर तारीफ की है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कोचिंग से भी पीएम काफी प्रसन्न नजर आए. यही वजह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट में द्रविड़ के अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.
Dear @ImRo45,
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
You are excellence personified. Your aggressive mindset, batting and captaincy has given a new dimension to the Indian team. Your T20 career will be remembered fondly. Delighted to have spoken to you earlier today. pic.twitter.com/D5Ue9jHaad
टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली दूसरी बार जीत
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाने में कामयाब हुई है. इससे पहले 2007 में धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था. उस दौरान टीम के कप्तान जहां धोनी थे. वहीं हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेट लालचंद राजपूत के हाथों में थी.
वहीं इस बार टीम की अगुवाई रोहित शर्मा ने की. इसके अलावा हेड कोच के पद पर देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ थे. हालांकि, टूर्नामेंट जीतते ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वहीं द्रविड़ ने पहले ही आगे पअपने पद पर बने रहने में इच्छ नहीं व्यक्त की थी. अब जल्द ही टीम इंडिया को एक नए कोच और कप्तान की दरकार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं