आईसीसी वर्ल्ड टी-20 : स्टीवन फ़िन चोट की वजह से बाहर, प्लेंकेट को मिली में जगह

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 : स्टीवन फ़िन चोट की वजह से बाहर, प्लेंकेट को मिली में जगह

नई दिल्ली:

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम स्टीवन फ़िन के बिन उतरेगी। फ़िन की जगह लियाम प्लेंकेट को टीम में शामिल किया गया है। पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रहे फ़िन, यूएई के दौरे पर पैर में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे और दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर तीसरे टेस्ट में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर हुए।

फ़िन ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में इंग्लिश टीम में जगह बनाई। माना जा रहा है कि उनके ना होने से इंग्लिश टीम की मुश्किल बढ़ सकती है।

2013 में फ़िन को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेल कर फ़ॉर्म में वापसी की। फ़िन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट में ज़ोरदार वापसी करते हुए 8 विकेट झटके। 26 साल के फ़िन ने पिछले साल दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर 3 टेस्ट में 11 विकेट लिए।

फ़िन ने ट्वीट कर टीम से बाहर होने पर अफसोस जताया। फ़िन ने अपने साथी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए ऑल द बेस्ट कहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ़िन की जगह प्लेंकेट की शामिल किया गया है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ में प्लेंकेट ने 2 मैच में 6 विकेट लिए और सबको प्रभावित किया। वैसे 30 साल के प्लेंकेट ने 13 टेस्ट में 41 विकेट और 34 वनडे में 45 विकेट झटके हैं।