शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत के दूसरे T20I के दौरान मैदान पर सुरक्षा में चूक हो गई . इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला कि हर कोई दंग रह गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीधा मैदान पर आ गया और मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पैरों में आकर लेट गया. रोहित शर्मा ये सब देखकर हालांकि खुद भी हैरान दिखे. हालांकि इस फैन ने रोहित शर्मा को टच नहीं किया, रोहित से कुछ ही दूरी पर हाथ जोड़कर मैदान पर लेट गया. कुछ सुरक्षा कर्मियों के आने के बाद ये फैन खुद ही मैदान से बाहर की तरफ दौड़ने लगा.
And a fan get into the field!!! The fellow sitting beside me, “ab maar khaaye chahe jo ho uska Sapna poora ho gaya! Ab yeh Ranchi mein Hatia mein Jharkhand mein poore India mein famous ho gaya!!” #IndiaVsNewZealand #INDVsNZT20 #fans #CricketTwitter pic.twitter.com/6NsIQDY0fO
— Sunchika Pandey/संचिका पाण्डेय (@PoliceWaliPblic) November 19, 2021
भारत की जीत पर रोहित और राहुल को मिल रही है ढेरों बधाइयां, क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि रांची स्टेडियम (Ranchi stadium) में लगभग 39 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी मैच के दौरान ये भी ये देखा गया कि स्टेडियम एकदम खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था. ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
रोहित-राहुल ने की रिजवान-बाबर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब वह दिन दूर नहीं..
आपको बता दें कि इस तरह की घटनाएं अक्सर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिल जाती हैं. अभी हाल ही में भारत जब इंग्लैंड के दौरे पर थी तो टेस्ट मैचों के दौरान एक शख्स बार-बार हर मैदान पर भारत की जर्सी पहनकर मैदान में घुस जाता था.
#Jarvo Revenge @jbairstow21 #jarvo69 #ENGvIND pic.twitter.com/WHDuJvidnP
— Sehwag M ???????? (@SehwagM45) September 4, 2021
कभी मैदान पर गेंदबाजी शुरू कर देता था तो कभी हाथ में बैट लेकर बल्लेबाजी के लिए आ जाता था. हालांकि बाद में इंग्लैंड क्रिकेट ने उन पर कुछ स्टेडिय में आने पर बैन लगा दिया था. इस खिलाड़ी को कई बाऱ फुटबॉल के मैदान पर भी ऐसे ही घुसते हुए देखा गया है. जारवो नाम का ये शख्स एक कॉमेडियन है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं