शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीतकर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को हेड कोच के रूप में पहली सीरीज जीतने के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं. भारत ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. द्रविड़ ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी एक रेगुलर कप्तान के तौर पर ये पहली सीरीज थी. दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात के लिए इन दोनों को बधाई दे रहे हैं.
रोहित-राहुल ने की रिजवान-बाबर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब वह दिन दूर नहीं..
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ट्विटर पर अपनी खुद की भावनाएं शेयर करते हुए मैसेज लिखा है और अगले टी20 जो की कोलकाता (Eden Garden) में खेला जाएगा उसको लेकर भी बात कही है. ऋषभ ने लिखा-'टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज अपने नाम की. ईडन गार्डन में मिलते हैं'.
Solid effort from the team to seal the series! See you guys at Eden. @BCCI ???????? #IndVsNz #RP17 pic.twitter.com/C3BAtKwv8r
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2021
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड टीम के लिए ये सीरीज कुछ ऐसी रही.
This series feels a lot like this scene ???? #INDvNZ #IYKYK pic.twitter.com/8oARplbqYO
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 19, 2021
क्रिकेट एक्टपर्ट एजाज मेमन ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की. विशेषरूप से आर अश्निन और हर्षल पटेल जिन्होंने न्यूजीलैंड को एक बड़ा टोटल बनाने से रोका. दोनों ने शानदार गेंदबाजी की. आगे उन्होंने कहा कि राहुल और रोहित अब प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करके देख सकते हैं क्योंकि अब सीरीज आपके हाथ में है.
Pant completes win in gr8 style. Delightful chase, but the platform was set up by the bowlers, particularly R Ashwin and Harshal Patel who restricted NZ to 25-30 runs fewer than anticipated. Series in the bag allows Dravid and Rohit scope for experimentation in 3rd match
— Cricketwallah (@cricketwallah) November 19, 2021
मानो रोहित शर्मा के हाथ लग गया टी-20 में जीत का फॉर्मूला
पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश ने भी इस भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को उनकी डेब्यू सीरीज में जीत के लिए बधाई.
Good series win for both Rohit and Rahul on their debut, in new roles #INDvNZ
— ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ | Dodda Ganesh (@doddaganesha) November 19, 2021
इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. आर अश्विन और हर्षल पटेल ने एकदम कसी हुई सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को एक बड़ा टोटल बनाने से रोक लिया. मैच के अंत में ऋषभ पंत ने दो स्टाइलिश छक्कों की मदद ने मैच को खत्म किया.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं