विज्ञापन

Peter Lever: अपने खतरनाक गेंद से बल्लेबाज को अस्पताल का रास्ता दिखाने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज की हुई मौत

Peter Lever Died Aged 84: पीटर लीवर का देहांत हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में अपने जीवन की आखिरी सांस ली है.

Peter Lever: अपने खतरनाक गेंद से बल्लेबाज को अस्पताल का रास्ता दिखाने वाले इंग्लिश तेज गेंदबाज की हुई मौत
Peter Lever

Peter Lever Died Aged 84: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पूर्व तेज गेंदबाज पीटर लीवर का देहांत हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में अपने जीवन की आखिरी सांस ली है. लीवर को 1970-71 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. उस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1975 में शिरकत करते हुए लीवर ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने महज 38 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे.

इसी साल यानी कि 1975 में अपने एक तेज तर्रार बाउंसर के लिए भी लीवर सुर्खियों में रहे. उस दौरान उन्होंने ऑकलैंड में खेले जा रहे एक टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईवन चैटफील्ड के खिलाफ तेज तर्रार बाउंसर का इस्तेमाल किया था. 

नतीजा ये रहा कि चैटफील्ड के सिर पर गेंद लगने से उन्हें इमरजेंसी हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद खुद लीवर कुछ देर के लिए डर गए थे. 

घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, 'मैंने जब उसे ऐंठते हुए देखा तो मुझे लगा कि मैंने उसको मार दिया. खुद पर मैं शर्म महसूस कर रहा था. पवेलियन लौटने के बाद मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए.'

पीटर लीवर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें पीटर लीवर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह अपनी टीम के लिए कुल 17 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे.  इस दौरान उनको टेस्ट की 31 पारियों में 36.80 की औसत से 41 और वनडे की नौ पारियों में 23.72 की औसत से 11 सफलता हासिल हुई. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: गुस्से पर काबू नहीं रख पाए नीतीश कुमार रेड्डी, लौटते दौरान किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: