बेवरेज और स्नैक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया ने पश्चिम बंगाल व पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के 200 किसानों को मोहाली, कोलकाता व मुंबई में आईपीएल मैचों को देखने के लिए आमंत्रित किया है। भारत में 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपनी ने किसानों को यह आमंत्रण दिया है।
पेप्सिको इंडिया के बयान में कहा गया है, 'कंपनी ने पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार व महाराष्ट्र के अपने किसान दोस्तों को मोहाली, कोलकाता व मुंबई के स्टेडियमों में आईपीएल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।'
कंपनी ने कहा है कि जिन किसानों को यह न्योता दिया गया है उन्होंने उत्पादन में सुधार, कृषि में जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इनका पेप्सिको इंडिया के साथ पुराना संबंध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं