ऑस्ट्रेलियाई (AUS) गेंदबाजों ने पाकिस्तान(PAK) की बल्लेबाजी पर कोई रहम नहीं करते हुए उन्हें कराची टेस्ट (Karachi Test match) की पहली पारी में 148 रनों पर आउट कर दिया. पहले टेस्ट की बेजान पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन कराची में कंगारू गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों से कड़े सवाल पूछे. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस तरह के प्रदर्शन की बिल्कुल भी आंशका नहीं थी.
Fans can't believe it ????#PAKvAUS pic.twitter.com/EMgoENUpcU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 14, 2022
सोमवार का दिन पाकिस्तानी टीम और फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान के कुछ बल्लेबाजों ने तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिल्कुल घुटने टेक दिए. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क (Pat Cummins and Mitchell Starc) के सामने खासकर पाक बल्लेबाज घबराए हुए नजर आए. पूरी पारी के दौरान बल्लेबाज कभी भी कंट्रोल में नहीं दिखाई दिए. इस तरह की बल्लेबाजी सिर्फ पाक टीम के लिए ही हैरान कर देने वाली नहीं थी बल्कि पाकिस्तानी फैंस जो स्टेडियम में मौजूद थे वे काफी दुखी दिए.
यह भी पढ़ें- बोल्ड करने के बाद बुमराह ने नहीं मनाया जश्न, इस तरह जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फैंस काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के पीछे वैसे पीसीबी के मंशा ये भी है कि किसी भी तरह से फैंस के बीच में क्रिकेट का रोमांच पाकिस्तान में बढ़ाया जाए. कराची टेस्ट के तीन दिन के खेल के बाद पाकिस्तान के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 506 रनों का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान के पास लगभग 2 दिनों का समय है इस मैच का जीतने का, लेकिन दो दिनों तक इस गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिके रहना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती की तरह है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं