यह ख़बर 04 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अजमल का नाम हटाए जाने पर पीसीबी ने जताई आपत्ति

खास बातें

  • पीसीबी ने आईसीसी टेस्ट प्लेयर पुरस्कार की सम्भावित सूची से अपने स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का नाम हटाए जाने को लेकर आईसीसी के सामने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी टेस्ट प्लेयर पुरस्कार की सम्भावित सूची से अपने स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का नाम हटाए जाने को लेकर आईसीसी के सामने मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

अजमल का नाम पहले इस पुरस्कार को पाने वाले सम्भावित खिलाड़ियों की सूची में था लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पीसीबी मीडिया प्रबंधक नदीम सरवर के हवाले से लिखा है, "अजमल ने पुरस्कार के लिए जरूरी वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने माना है कि उनका नाम हटाया जाना उचित नहीं है और इसी कारण हमने इस बारे में आईसीसी के सामने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।"

34 साल के अजमल का नाम 15 सितम्बर को श्रीलंका में होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेने वाले सम्भावित खिलाड़ियों की सूची में था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अजमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाइंग समय (अगस्त 2011 से अगस्त 2012) के दौरान 72 विकेट हासिल किए। यही नहीं वह अपने प्रदर्शन के बूते आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे क्रम पर पहुंचे।