
शहरयार खान ने कहा कि हम टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज खेलने की चुनौती देते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाक टीम के सम्मान समारोह में शहरयार ने यह बात कही
कहा-हम भारत को द्विपक्षीय सीरीज खेलने की चुनौती देते हैं
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था
वैसे हर कोई जानता है कि शहरयार के इस दावे में जरा भी सच्चाई नहीं है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की है. वर्ल्डकप में तो पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है. यह बात अलग है कि ग्रुप मैच में टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही थी.विश्व क्रिकेट में मौजूदा भारतीय टीम को प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में बेहद मजबूत माना जाता है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्ष 2007 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. वर्ष 2007 में पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था और पूरी सीरीज खेली थी. इस समारोह में शहरयार ने सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी20 का कप्तान बनाने की घोषणा भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं