शहरयार खान ने कहा कि हम टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज खेलने की चुनौती देते हैं (फाइल फोटो)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम इंडिया को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है. मंगलवार को इस्लामाबाद में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तानी टीम के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'फाइनल में पाकिस्तान की जीत के बाद हम टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज खेलने की चुनौती देते हैं. वे हमारे खिलाफ नहीं खेलते. हमारी टीम से वे डरते हैं. वे कहते हैं कि हम आपके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेंगे लेकिन इसके अलावा नहीं.' क्रिकेट पोर्टल PakPassion ने शहरयार के हवाले से यह बात कही.
वैसे हर कोई जानता है कि शहरयार के इस दावे में जरा भी सच्चाई नहीं है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की है. वर्ल्डकप में तो पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है. यह बात अलग है कि ग्रुप मैच में टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही थी.विश्व क्रिकेट में मौजूदा भारतीय टीम को प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में बेहद मजबूत माना जाता है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्ष 2007 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. वर्ष 2007 में पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था और पूरी सीरीज खेली थी. इस समारोह में शहरयार ने सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी20 का कप्तान बनाने की घोषणा भी की थी.
वैसे हर कोई जानता है कि शहरयार के इस दावे में जरा भी सच्चाई नहीं है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की है. वर्ल्डकप में तो पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ जीत के लिए तरस रही है. यह बात अलग है कि ग्रुप मैच में टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही थी.विश्व क्रिकेट में मौजूदा भारतीय टीम को प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में बेहद मजबूत माना जाता है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वर्ष 2007 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. वर्ष 2007 में पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था और पूरी सीरीज खेली थी. इस समारोह में शहरयार ने सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट, टेस्ट, वनडे और टी20 का कप्तान बनाने की घोषणा भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं